आयरलैंड की महिला बल्लेबाज एमी हंटर बनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एमी हंटर ने बीते सोमवार को विश्व रिकॉर्ड बना दिया। अपने 16वें जन्मदिन पर पहला वनडे शतक लगाते हुए हंटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं। उनकी इस पारी की बदौलत आयरलैंड ने चौथे वनडे में जिम्बाब्वे की महिला टीम को 85 रन से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है।
हंटर ने तोड़ा मिताली का विश्व रिकॉर्ड
हंटर के इस कारनामे से पहले तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था। मिताली ने जून 1999 में 16 साल और 205 दिन की उम्र में 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पुरुष क्रिकेट में शाहिद अफरीदी सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 16 साल और 217 दिन की उम्र में 102 रनों की पारी खेली थी।
हंटर ने खेली नाबाद 121 रनों की पारी
वर्तमान सीरीज में ही वनडे डेब्यू करने वाली हंटर अपनी पहली तीन पारियों में केवल सात ही रन बना सकी थीं। हालांकि, चौथे मुकाबले में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों में 121 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके लगाए थे। हंटर की बदौलत आयरलैंड ने 312/3 का स्कोर खड़ा किया था और फिर जिम्बाब्वे को 227/8 के स्कोर पर रोकते हुए मुकाबला जीता था।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
हंटर की यह पारी आयरलैंड की महिला टीम की ओर से खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी हो गई है। इससे पहले कारेन यंग ने 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली थी। आयरलैंड द्वारा बनाए गए 312 रन वनडे क्रिकेट में उनके लिए सबसे बड़ा स्कोर भी हो गया है। हंटर और कप्तान लौरा डिलेनी के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी हुई थी।
पहला मैच हारने के बाद आयरलैंड ने जीती सीरीज
चार मैचों की सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने चार विकेट से जीता था। इसके बाद आयरलैंड ने दूसरा मैच 80 रन, तीसरा आठ विकेट और आखिरी 85 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम की। आयरलैंड की गैबी लेविस ने सबसे अधिक 263 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। उनकी साथी खिलाड़ी कैरा मुरे ने सबसे अधिक आठ विकेट हासिल किए। लेविस को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।