2021-22 सीजन के लिए मुंबई के कोच बने अमोल मजूमदार
घरेलू क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ी रहे अमोल मजूमदार को मुंबई की सीनियर टीम का कोच बनाया गया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे, पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली और निलेश कुलकर्णी की अगुवाई वाली MCA की क्रिकेट इम्प्रूवमेंट कमेटी ने मजूमदार का चुनाव किया है। उनसे पहले रमेश पवार मुंबई की टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं मजूमदार
पवार के पद छोड़ने के बाद से ही मजूमदार को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मजूमदार ने अपने घरेलू क्रिकेटिंग करियर में 171 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 48.13 की औसत से 11,167 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 60 अर्धशतक भी लगाए हैं। मुंबई के लिए अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू में उन्होंने दोहरा शतक (260) लगाया था। वहीं 113 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने 38.20 की औसत से 3,286 रन बनाए हैं।
IPL में राजस्थान रॉयल्स के कोच थे मजूमदार
घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मजूमदार नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में कोच रहे। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाजी कोच भी थे।
मैं नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हूं- मजूमदार
मजुमदार को 2021-22 सीजन के लिए मुंबई का कोच बनाया गया है। अपनी नई भूमिका को लेकर उन्होंने cricbuzz से कहा, "मैं नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से क्रिकेट इम्प्रूवमेंट कमेटी और MCA के पदाधिकारियों को, जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया है। मैं फिर से मुंबई के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता। वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं।"
पद के लिए इन लोगों ने किए थे आवेदन
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और अनुभवी कोच बलविंदर सिंह संधू ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया था। वहीं घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर जैसे युवा भी मैदान में थे। बता दें जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले, मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी, प्रदीप सुंदरराम, नंदन फडनीस, उमेश पटवाल और विनोद राघवन कोच की रेस में अन्य नाम थे।
कोच के लिए रखी थी ये योग्यताएं
MCA ने कोचिंग पद के लिए 17 मई को विज्ञापन जारी किए थे। MCA ने पद के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की थी, जिसके अनुसार आवेदनकर्ता मुंबई का निवासी होना चाहिए और उसने कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए। एक राज्य या फ्रेंचाइजी टीम या यहां तक कि NCA में कोचिंग का अनुभव होना चाहिए और इसके अलावा उम्मीदवार को NCA प्रमाणित कोच भी होना चाहिए।