100 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले अमलान बोरगोहेन कौन हैं?
भारत के स्प्रिंटर अमलान बोरगोहेन ने 100 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। असम के 24 वर्षीय अमलान ने रायबरेली में आयोजित हुई 87वीं ऑल इंडिया इंटर-रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10.25 सेकेंड के साथ छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें अमलान के नाम पुरुषों के 200 मीटर में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है। उनके अब तक के सफर के बारे में जानते हैं।
अमिय कुमार मलिक का पिछला रिकॉर्ड टूटा
बीते सोमवार (29 अगस्त) को रायबरेली में आयोजित हुई चैंपियनशिप में अमलान ने अमिय कुमार मलिक का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड बहुत छोटे अंतर से तोड़ा है। अमिय मलिक ने 2016 में 10.26 सेकेंड के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए अमलान ने अपने पिछले समय में 0.09 सेकेंड का सुधार किया है। इससे पहले 100 मीटर दौड़ में उनका सर्वश्रेष्ठ समय 10.34 सेकेंड था।
अन्य स्पर्धाओं में इन खिलाड़ियों ने जीती दौड़
हिमाश्री रॉय ने 11.42 सेकेंड में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ जीती जबकि आर राजेश ने 46.73 सेकेंड और किरण पहल ने 53.91 सेकेंड के साथ क्रमशः पुरुषों और महिलाओं की 400 मीटर का खिताब अपने नाम किया।
200 मीटर दौड़ में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं अमलान
अमलान ने भारत के सफल स्प्रिंटर्स में खुद को स्थापित किया है। इससे पहले उनके नाम 200 मीटर दौड़ का भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड उन्होंने इस साल अप्रैल में कोझिकोड में आयोजित हुए 25वें नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स में 20.52 सेकंड का समय निकालते हुए बनाया था। अमलान ने ओलंपियन मोहम्मद अनस याहिया द्वारा बनाए गए 20.63 सेकेंड के समय को पीछे छोड़कर अपना नाम दर्ज करवाया था।
फुटबॉलर बनना चाहते थे अमलान
अमलान फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन लगातार चोटों से जूझते रहते थे, जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें फुटबॉल छोड़ने के लिए कहा। बोरगोहेन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, "मेरी मां ने मुझे दूसरा खेल चुनने या खेल को पूरी तरह से छोड़ने के लिए कहा। फुटबॉल खेलने का अब कोई विकल्प नहीं था। यह एक कठिन निर्णय था।" अमलान फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बड़े फैन हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
100 मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड जमैका के उसैन बोल्ट के नाम दर्ज है। उन्होंने 2009 में बर्लिन में आयोजित हुई विश्व चैंपियनशिप में 9.58 सेकेंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
जेम्स हिलियर की देखरेख में अमलान ने किया कमाल
25 अप्रैल, 1998 को जन्में अमलान की पहली उपलब्धि हैदराबाद जूनियर्स इंटर-डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप थी जहां उन्होंने राज्य स्तर के लिए क्वालीफाई किया और 100 मीटर दौड़ में अपना पहला स्वर्ण अर्जित किया। इसके बाद अमलान देश भर में कई राष्ट्रीय स्तर की जूनियर चैंपियनशिप में पदक जीतने में सफल रहे हैं। उनकी सफलता के पीछे भुवनेश्वर स्थित एथलेटिक्स हाई-परफॉर्मेंस सेंटर के मुख्य कोच जेम्स हिलियर का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने उसे 2019 में देखा और उनकी प्रतिभा को निखारा है।