IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी खरीद सकता है बच्चन परिवार
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23, मार्च 2019 से होगा। IPL के 12वें सीज़न से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के परिवार ने इस टीम में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन परिवार राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी खरीदना चाहता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में किया गया दावा
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में एबी कॉर्प के सीईओ रमेश पुलकप्पा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, अभिषेक बच्चन ने लंदन में मनोज बदाले के साथ मुलाकात की थी।"
50 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचना चाहता है राजस्थान रॉयल्स
हाल ही में एक न्यूज़ एजेंसी में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया था कि राजस्थान अपनी 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचना चाहता है। ऐसे में बच्चन परिवार की हिस्सेदारी खरीदने के लिए इच्छा जताने से इस बात की पुष्टि हो गई है। आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के पास राजस्थान की हिस्सेदारी थी, लेकिन राज कुंद्रा को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद हस्सेदारी छोड़नी पड़ी थी।
बॉलीवुड और IPL का रिश्ता है पुराना
अगर बच्चन परिवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम की हिस्सेदारी मिल जाती है, तो बॉलीवुड और IPL का रिश्ता और गहरा हो जाएगा। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और जूही चावला के पास पहले से ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की हिस्सेदारी है। वहीं प्रीती जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की सह-मालकिन हैं। ऐसे में यदि बच्चन परिवार को राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी मिल जाती है, तो क्रिकेट से भी बच्चन परिवार का नाम जुड़ जाएगा।
इन खेलों की टीमों में बच्चन परिवार के पास पहले से ही है हिस्सेदारी
स्पोर्ट्स में बच्चन परिवार की रूचि पहले से ही रही है। बच्चन परिवार ने देश की कई घरेलू स्पोर्ट्स लीग में पहले से ही हिस्सेदारी ले रखी है। प्रो कबड्डी लीग का पहला खिताब जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स का मलिकाना हक बच्चन परिवार के ही पास है। वहीं इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयन एफसी की टीम में भी उनकी हिस्सेदारी है। हालांकि, IPL की राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी पर और भी कई लोगों की नज़रे हैं।