ICC ने अंबाती रायडू पर लगाया बैन, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं कर सकेंगे गेंदबाज़ी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू की गेंदबाज़ी पर बैन लगा दिया है। दरअसल अंबाती रायडू को संदिग्ध एक्शन के चलते 14 दिन में टेस्ट देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह टेस्ट देने नहीं पहुंचे। जिसके बाद ICC ने उन्हें 4.2 क्लॉज के तहत तत्काल प्रभाव से गेंदबाज़ी से निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि रायडू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन का आरोपी पाया गया था।
ICC ने अंबाती रायडू की गेंदबाज़ी पर लगाया बैन
दूसरे टेस्ट में पास होने के बाद ही रायडू कर सकते हैं गेंदबाज़ी- ICC
ICC ने कहा, "इस खिलाड़ी ने 14 दिन की समय सीमा के भीतर अपने गेंदबाज़ी एक्शन की जांच कराने से इनकार कर दिया। लिहाज़ा उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है।" इसके बाद ICC ने कहा, "उसकी जांच होने तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा। उन्हें यह दिखाना होगा कि वह वैध एक्शन के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। रायुडू BCCI की सहमति से घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज़ी कर सकते हैं।"
घरेलू क्रिकेट में कर सकते हैं गेंदबाज़ी
बैन के बाद रायडू अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी नहीं कर सकेंगे। रायडू पर बैन तब तक रहेगा, जब तक उनका गेंदबाज़ी टेस्ट दोबारा नहीं हो जाता है। साथ ही दूसरे टेस्ट में उन्हें लीगल एक्शन से गेंदबाज़ी कर के दिखानी होगी। रायडू घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। आर्टिकल 11.5 के अनुसार BCCI ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज़ी की अनुमति दे दी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वह दूसरा टेस्ट पास करने के बाद ही गेंदबाज़ी कर सकेंगे।
मूल रूप से बल्लेबाज़ हैं रायडू
रायडू मूल रूप से बल्लेबाज़ हैं और भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं। वनडे क्रिकेट में अब तक 49 मैचों में उन्होंने सिर्फ 121 गेंदे डाली है और तीन विकेट लिए हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 23 विकेट दर्ज हैं।