
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: अल्जारी जोसेफ ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड की पहली पारी में अपना दूसरा विकेट लेते ही जोसेफ के इस प्रारूप में 100 विकेट पूरे हो गए हैं।
जोसेफ ने पहले दिन बेन डकेट को आउट किया था और फिर जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच शतकीय साझेदारी को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की।
सफलता
बेन स्टोक्स बने जोसेफ का 100वां शिकार
जोसेफ ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (54) को अपना 100वां शिकार बनाया।
169 रन के कुल स्कोर पर जोसेफ ने एक बाउंसर गेंद फेंकी तो स्टोक्स ने उसे पुल शॉट खेलने प्रयास किया।
इस दौरान गेंद उनके बल्ले से छूते हुए हेलमेट से टकराकर सीधी स्क्वायर लेग पर खड़े क्रेग ब्रैथवेट के हाथों में पहुंच गई।
जोसेफ ने अपने 35वें टेस्ट मैच की 64वीं पारी में 100 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है।
करियर
कैसा रहा है जोसेफ का टेस्ट करियर?
जोसेफ ने साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 35 मैच की 64 पारियों में 36.06 की औसत और 3.71 की इकॉनमी से 100 विकेट चटका चुके हैं।
उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/81 का रहा है।
वह इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 12 मैचों में 41.41 की औसत से 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।