टी-20 विश्व कप 2024: अल्जारी जोसेफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए 4 विकेट, जानिए आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 13 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट झटके। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण कीवी टीम 149 रन के जवाब में 136 रन ही बना पाई। जोसेफ का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही जोसेफ की गेंदबाजी?
जोसेफ ने मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.80 की रही। उन्होंने फिन एलन (26), ग्लेन फिलिप्स (40), जेम्स निशम (10) और टिम साउथी (0) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। जोसेफ ने पहले शुरुआती ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद आखिरी ओवरों में भी चमके।
टी-20 विश्व कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के लिए टी-20 विश्व कप में जोसेफ ने संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। पहले स्थान पर भी जोसेफ ही हैं। उन्होंने साल 2022 के टी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे। लेंडल सिमंस ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जोसेफ एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 विश्व कप में 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।
टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का रहा है जोसेफ का प्रदर्शन
जोसेफ टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदाबजों में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 3 मैच की 3 पारियों में 7.37 की उम्दा औसत और 5.36 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के एनरिक नोर्खिया और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा ने भी 8-8 विकेट अपने नाम किए हैं। इस विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट फजलहक फारूकी (9) के नाम है।
कैसा रहा है जोसेफ का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
जोसेफ ने पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 25 मुकाबले खेले हैं और 18.83 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.48 की रही है। जोसेफ ने 1 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 का रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 2 मैच खेले हैं और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।