महिला टी-20 विश्व कप से पहले फिट हुईं एलिसा हीली, खेलेंगी टूर्नामेंट के सभी मुकाबले
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली चोट से वापसी की राह पर हैं। हीली को पिछले साल के अंत में भारत दौरे पर जांघ में चोट लगी थी। इसके बाद से वह मैदान से बाहर हैं।
17 दिसंबर, 2022 को आखिरी मुकाबला खेलने वाली हीली को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेली थीं। टी-20 विश्व कप से ठीक पहले वह पूरी तरह फिट हैं।
बयान
काफी अच्छा महसूस कर रही हूं- हीली
हीली ने पत्रकारों से कहा, "मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। उम्मीद है कि मुझे कुछ अभ्यास मुकाबले मिलेंगे और मैं पहले मैच से ही टूर्नामेंट में खेल सकूंगी। मेरे लिए मैदान से बाहर बैठकर टीवी पर मैच देखना निराशाजनक था।"
10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच 11 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा।