Page Loader
विमेंस प्रीमियर लीग: एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा
एलिसा हीली को यूपी ने खरीदा (फोटो: इंस्टाग्राम/@a_healy)

विमेंस प्रीमियर लीग: एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा

Feb 13, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है। हीली का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। लिमिटेड ओवर्स में हीली को महिला क्रिकेट के सबसे आक्रामक ओपनर्स में से एक माना जाता है। वह महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 148 रनों की सर्वोच्च पारी खेलने वाली बल्लेबाज भी हैं। हीली का इतने कम दाम में बिकना थोड़ा चौंकाने वाला रहा।

करियर

ऐसा रहा है हीली का टी-20 करियर

हीली ने 137 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23.78 की औसत और 128.26 की स्ट्राइक रेट से 2,355 रन बनाए हैं। उन्होंने 13 अर्धशतक के अलावा एक शतक भी लगाया है। महिला बिग बैश लीग में हीली ने 115 मैचों में लगभग 30 की औसत से 2,976 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वह लीग में पांचवीं सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।