एलिसा हीली को सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का पूर्णकालिक कप्तान बना दिया। बोर्ड ने ताहलिया मैक्ग्रा को टीम का उपकप्तान बनाया है।
मेग लैनिंग के पद छोड़ने के बाद से ही हीली अस्थाई रूप से टीम की कमान संभाल रही थी।
हीली ने वर्ष की शुरुआत में महिला एशेज सहित कई टूर्नामेंटों में टीम का नेतृत्व किया।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया टीम को अग्रणी बनाए रखना है हीली का लक्ष्य
हीली ने इस जिम्मेदारी और खुद पर भरोसा जताने के लिए CA को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक अपने साथियों से उचित समर्थन मिलता रहा है।
इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को अग्रणी बनाए रखने का है।
उन्होंने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और उभरते क्रिकेटरों के साथ काम करने को लेकर भी उत्साह व्यक्त किया है।
बयान
मेरा दृष्टिकोण वही रहेगा जो पहले था- हीली
हीली ने कहा, "मैं कप्तान की भूमिका स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं और हमारी टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए आभारी हूं। मैंने वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के समर्थन का आनंद लिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा दृष्टिकोण वही रहेगा जो पहले था, लेकिन मैं भूमिका पर अपनी छाप छोड़ूंगी और सुनिश्चित करूंगी कि जो सफलता हमें मिली है उसे बनाए रखने के लिए मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी।"
रिपोर्ट
भारत दौरे से होगी नई पारी की शुरुआत
टीम के स्थाई कप्तान के रूप में हीली की पारी भारत के आगामी दौरे से शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर 1 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।
हीली चोट के कारण वह पूरी महिला बिग बैश लीग (WBBL) में नहीं खेल पाई थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से फिटनेस हासिल कर ली है।
उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी संस्करण के लिए गुजरात जायंट्स (GG) द्वारा बरकरार रखा गया है।
रिपोर्ट
हीली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर
विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने अब तक 7 टेस्ट में 23.83 की औसत से 286 रन बनाए हैं। 58 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए हैं।
उन्होंने 101 वनडे क्रिकेट मैचों में 35.39 की औसत से 2,761 रन बनाए हैं। 170 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 5 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं।
उन्होंने 147 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में 24.26 की औसत से 2,621 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं।