रंगभेद पर एंटिनी बोले- हमेशा अकेला फील कराया, कभी साथ डिनर पर नहीं ले गए
पिछले कुछ महीनों से रंगभेद को लेकर खूब चर्चा हो रही है और डैरेन सैमी ने क्रिकेट में फैले रंगभेद को सामने लाने का काम किया है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के रंगभेद का मामला भी सामने आने लगा और लोग इस पर बोलने लगे। 43 साल के पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्टार तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने अब कहा है कि उनके साथी खिलाड़ी उन्हें हमेशा अकेला महसूस कराते थे।
मेरे सामने प्लान बनता था, लेकिन मुझे पूछा भी नहीं जाता था- एंटिनी
दक्षिण अफ्रीका 30 पूर्व क्रिकेटर्स रंगभेद पर बात करने के लिए आगे आए हैं एंटिनी भी उनमें से एक हैं जिन्होंने South African Broadcasting Corporation के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वह हमेशा अकेले थे। उन्होंने आगे कहा, "किसी ने भी डिनर के लिए मेरा दरवाजा नहीं खटखटाया। साथी खिलाड़ी मेरे सामने ही प्लान बनाते थे, लेकिन मुझे उससे अलग रखते थे। जब ब्रेकफास्ट रूम में जाता था तो कोई मेरे साथ नहीं बैठता था।"
जीते तो ठीक, लेकिन हारे तो सारी जिम्मेदारी मेरी- एंटिनी
एंटिनी ने कहा, "मैं अकेलेपन से दूर भाग रहा था। यदि मैं बस में पीछे बैठ रहा होता तो वे आगे जाकर बैठ जाते थे। जब हम जीतते तो यह खुशनुमा होता था, लेकिन हार की जिम्मेदारी सबसे पहले मेरे ऊपर आती थी।"
इस पीड़ा से बचने के लिए मैं टीम बस में यात्रा नहीं करता था- एंटिनी
एंटिनी ने आगे कहा कि वह इस आइसोलेशन से निपटने के लिए टीम बस में यात्रा करने की बजाय स्टेडियम तक दौड़ते हुए जाते थे। उन्होंने कहा, "आते और जाते दोनों समय मैं दौड़ लगाता था। लोगों को कभी नहीं समझ आया कि मैंने क्यों ऐसा किया। मैंने कभी नहीं बताया कि मैं किस चीज से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा था। यह मेरे लिए अच्छी चीज हो गया क्योंकि मुझे किसी चीज का सामना नहीं करना था।"
बीते मंगलवार को 30 क्रिकेटर्स ने दिया BLM मवूमेंट को अपना समर्थन
बीते मंगलवार को 30 अन्य क्रिकेटर्स के साथ एंटिनी ने ब्लैक लाइव मैटर्स (BLM) मूवमेंट के लिए एक स्टेटमेंट साइन किया और कहा कि देश में रंगभेद खेल का हिस्सा है। स्टेटमेंट में पूर्व क्रिकेटर्स ने लुंगी एन्गीदी का भी समर्थन किया जिन्हें हाल ही में BLM मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा था। बीते शुक्रवार को फाफ डू प्लेसी ने भी इस मूवमेंट को अपना समर्थन दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एंटिनी
एंटिनी ने 101 टेस्ट में 390 विकेट हासिल किए हैं और दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 172 वनडे में 265 विकेट लेकर वह चौथे सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी हैं। एंटिनी ने 10 टी-20 मैचों में छह विकेट भी लिए हैं। 283 मैचों में 661 विकेट लेकर एंटिनी तीसरे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी हैं।