एलन डोनाल्ड बने रहेंगे बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच, BCB ने बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एलन डोनाल्ड के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने का फैसला लिया है। डोनाल्ड अब 2023 क्रिकेट विश्व कप तक बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच बने रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही घरेलू सीरीज में डोनाल्ड बांग्लादेशी टीम के मेंटोर होंगे। 22 फरवरी तक डोनाल्ड समेत टीम का पूरा विदेशी सपोर्ट स्टॉफ बांग्लादेश पहुंच जाएगा। इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है।
मार्च 2022 में बांग्लादेश से जुड़े थे डोनाल्ड
दक्षिण अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट में 330 विकेट लेने वाले डोनाल्ड को मार्च 2022 में टी-20 विश्व कप 2022 तक के लिए बांग्लादेश का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया था। इससे पहले वह 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के साथ गेंदबाजी सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं। डोनाल्ड ने 164 वनडे में 272 विकेट भी हासिल किए हैं। डोनाल्ड लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं।