
आज से शुरु होगा विमेंस टी-20 चैलेंज, जानें इससे जुड़ी अहम बातें
क्या है खबर?
विमेंस टी-20 चैलेंज का तीसरा सीजन आज से UAE के शारजाह में शुरु होगा और सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन सुपरनोवाज तथा वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा।
पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका पूरा शेड्यूल घोषित किया था।
पिछले सालों की तरह इस साल भी मुकाबले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्ले-ऑफ स्टेज के दौरान खेले जाएंगे।
ऐसे में आइए जानें टूर्नामेंट से जुड़ी सभी अहम बातें।
टूर्नामेंट
टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिथाली राज जैसी मार्की खिलाडियों को तीनों टीमों की कप्तानी सौंपी गई है।
टी-20 चैलेंज में 4, 5 और 7 नवंबर को तीन मैच खेले जाएंगे और इसका फाइनल 9 नवंबर को होगा।
सभी मुकाबले शारजाह में ही खेले जाएंगे और भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होंगे। हालांकि, दूसरा मुकाबला दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।
बता दें कि 5 नवंबर को ही IPL का पहला क्वालीफायर भी खेला जाना है।
जानकारी
हर टीम में होंगी चार विदेशी खिलाड़ी
बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड की खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेती दिखेंगी। गौरतलब है कि 12 में से सात खिलाड़ी पहली बार खेलती दिखेंगी। तीनों टीमें 15 खिलाड़ियों से बनी हैं जिसमें चार विदेशी शामिल हैं।
सुपरनोवाज
सुपरनोवाज की पूरी टीम पर एक नजर
दो बार की चैंपियन सुपरनोवाज की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। जेमिमा रोड्रिगेज और तानिया भाटिया जैसी खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगी।
सुपरनोवाज की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज (उप-कप्तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्दने, पूनम यादव, शकेरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुशी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।
ट्रेलब्लेजर्स
ऐसी है ट्रेलब्लेजर्स की पूरी टीम
स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली ट्रेलब्लेजर्स के पास ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा उप-कप्तान के रूप में हैं।
इस टीम में थाईलैंड की पहली क्रिकेटर नथ्थाकन चान्थम भी शामिल होंगी।
ट्रेलब्लेजर्स की पूरी टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), पूनम राउत, रिचा घोष, डी हेमलथा, नुजहात परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नथ्थाकन चान्थम, डियांड्रा डोट्टिन, काशवी गौतम।
वेलोसिटी
मिथाली करेंगी वेलोसिटी की अगुवाई
वेलोसिटी की कमान दिग्गज महिला क्रिकेटर मिथाली राज के हाथों में होगी और वेदा कृष्णमूर्ति टीम की उप-कप्तान होंगी।
इस टीम विकेटकीपर सुषमा वर्मा और गेंदबाजी ऑलराउंडर शिखा पाण्डेय भी शामिल होंगी।
वेलोसिटी की पूरी टीम: मिथाली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, शिखा पाण्डेय, देविता वैद्य, सुश्री दिव्यदर्षिनी, मनाली दक्षनी, लेघ कासपेरेक, डेनिले वॉयट, सुने लूस, जहांनारा आलम, एम अनाघा, मेघना सिंह।