फेयरब्रेक ग्लोबल इनविटेशनल: 35 देशों की महिला खिलाड़ियों के बीच होगा टी-20 टूर्नामेंट, जानें अहम जानकारी
पिछले कुछ समय में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। हाल ही में न्यूजीलैंड में खेला गया महिलाओं का एकदिवसीय विश्व कप भी खासा सफल हुआ। इस सब के बीच अब 'फेयरब्रेक ग्लोबल इनविटेशनल टी-20 टूर्नामेंट' के कार्यक्रम की घोषणा हुई है, जो दुनिया का पहला निजी रूप से वित्त पोषित टूर्नामेंट होगा। यह टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1 मई से 15 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
क्रिकेट हांगकांग के सहयोग से दुबई में 1 मई से 15 मई तक इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण खेला जाएगा। इस टी-20 टूर्नामेंट में 36 देशों के 90 खिलाड़ी भाग लेते हुए नजर आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 90 खिलाड़ियों को छह टीमों में बांटा जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जो 15 दिनों के अंतराल में सम्पन्न होंगे।
पहली बार बहुपक्षीय टूर्नामेंट होगा फेयरब्रेक
फेयरब्रेक को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर और इंटर-पर्सनल बेस्ट-प्रैक्टिस विशेषज्ञ शॉन मार्टिन द्वारा महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के रूप में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य 2013 विश्व कप के बाद महिला क्रिकेट के विकास को सुविधाजनक बनाना था। उन्होंने तब से प्रदर्शनी मैचों में टीमों को मैदान में उतारा है और पहली बार दो से ज्यादा टीमों के बीच यह प्रतियोगिता खेली जाएगी।
कोरोना के कारण दुबई में खेला जाएगा फेयरब्रेक टूर्नामेंट
हांगकांग क्रिकेट द्वारा आयोजित फेयरब्रेक का उद्घाटन टूर्नामेंट हांगकांग में आयोजित किया जाना था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा कोविड प्रतिबंधों के बाद इसे दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया था।
40 खिलाड़ी पूर्ण सदस्य देश से लेंगे हिस्सा
टूर्नामेंट के लिए साइन किए गए कुल खिलाड़ियों में से 40 पूर्ण सदस्य देशों से हैं, जिनमें सोफी डिवाइन, सुने लुस और सूजी बेट्स शामिल हैं, जबकि 50 सहयोगी देशों से हैं। जहां कुछ दिनों में खिलाड़ियों और उनकी संबंधित टीमों की पूरी सूची सार्वजनिक की जाएगी, वहीं जमैका के क्रिकेटर स्टेफनी टेलर टॉरनेडोज नाम की टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगी। टीम में केटी मार्टिन, डायना बेग, आलिया रियाज और हांगकांग की मरियम बीबी और नताशा माइल्स भी शामिल होंगी।
इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट कभी नहीं हुआ है- शान मार्टिन
शान मार्टिन ने हाल ही में BBC स्टम्प्ड से इस बारे में बताया, "इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट कभी नहीं हुआ है। जहां तक मुझे पता है कि ओलंपिक खेलों के अलावा किसी भी टीम गेम में 36 (अगर भारतीय हिस्सा नहीं लेते हैं, तो 35) देश के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते।" मार्टिन ने आगे बताया कि इससे सहयोगी देशों के खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा, जिसका वह फायदा उठा सकेंगे।
भारतीय खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे हिस्सा- रिपोर्ट
आयोजकों द्वारा जारी खिलाड़ियों की अपेक्षित सूची में हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स जैसे भारतीय क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) से इनकार किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये तीनों खिलाड़ी भारत में 15 अप्रैल से 4 मई तक खेले जाने वाली सीनियर महिला टी-20 घरेलू टूर्नामेंट में शामिल होंगी, जिसके चलते इन्हें NOC नहीं दी जाएगी।