
द हंड्रेड: आज से शुरू हो रहा टूर्नामेंट, जानिए सभी जरूरी बातें
क्या है खबर?
एशेज सीरीज के रोमांचक समापन के बाद अब इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
टूर्नामेंट के तीसरे सीजन का आगाज 1 अगस्त से होने वाला है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की इस लीग में महिला खिलाड़ियों की टूर्नामेंट भी होती है।
लीग के मुकाबले सिर्फ 100 गेंद प्रति पारी के खेले जाते हैं। पिछले 2 सीजन में युवा दर्शक इस नए फॉर्मेट की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं।
आइए इस टूर्नामेंट की सभी जरूरी बातें जान लेते हैं।
टीम
सभी टीमों पर एक नजर
पुरुषों की लीग में 8 टीम खेलने वाली है। ट्रेंट रॉकेट्स, सदर्न ब्रेव, ओवल इनविंसिबल्स, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, वेल्श फायर, लंदन स्पिरिट और बर्मिंघम फीनिक्स।
टूर्नामेंट में शादाब खान, स्मृति मंधाना, मार्क वुड, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम कर्रन और जो रूट जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम का कोई भी पुरुष खिलाड़ी लीग का हिस्सा नहीं है।
ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलने वाले राशिद खान ने खुद को इस टूर्नामेंट से बाहर कर लिया है।
मैच
भारत में कहां देख सकते हैं मुकाबला?
द हंड्रेड में महिलाओं के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे और पुरुषों के मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होंगे।
डबल हेडर में महिलाओं के मैच दोपहर 3 बजे और शाम 7:30 बजे शुरू होंगे, जबकि पुरुषों के मैच शाम 7:30 बजे और रात 11 बजे शुरू होंगे।
भारत में मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टीवी पर होगा, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव ऐप पर होगी। फैनकोड पर भी आप इन मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं।
फॉर्मेट
इस फॉर्मेट से खेली जाएगी लीग
टूर्नामेंट में एक टीम 8 लीग मुकाबले खेलेगी। इसके बाद नॉकआउट स्टेज आएगा।
नॉकआउट में एलिमिनेटर और फाइनल मैच होंगे। लीग स्टेज में जो टीम दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर होगी उन्हें एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।
लीग स्टेज की जो शीर्ष टीम होगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। इसके बाद एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम के साथ उनका खिताबी जंग होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फॉर्मेट से इस लीग का फॉर्मेट थोड़ा अलग है।
फाइनल
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा फाइनल
टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला 26 अगस्त को खेला जाएगा। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में लीग का फाइनल मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा।
पुरुषों का पिछला सीजन ट्रेंट रॉकेट ने जीता था।
महिलाओं में ओवल इनविंसिबल्स ने बाजी मारी थी। वह पहले सीजन में भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
इस लीग में खूब छक्के-चौके लगते हैं। इसके कारण ये युवाओं में खासा लोकप्रिय होते जा रहा है। इसमें पहली 25 गेंदों का पॉवरप्ले होता है।