कौन है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद मूसा?
पाकिस्तान के पूर्व महान खिलाड़ी वसीम अकरम ने शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए सदस्य मोहम्मद मूसा को टेस्ट कैप प्रदान की। महान तेज गेंदबाज ने 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज को अपनी लेंथ पर फोकस करने और डे-नाइट टेस्ट का लुत्फ उठाने की सलाह दी। मूसा ने टीम में 16 वर्षीय नसीम शाह की जगह ली है। आइए आपको बताते हैं मूसा की कुछ अहम बातें।
अकरम से कैप हासिल करने को लेकर काफी उस्तुक हैं मूसा
अकरम के हाथों टेस्ट कैप हासिल करने के बाद मूसा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "मैंने एक महान खिलाड़ी से अपनी कैप हासिल की है। मैं उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करूंगा।"
अकरम से कैप हासिल करते मूसा
युवा तेज गेंदबाजों की रोमांचक खेप से हैं मूसा
मूसा पाकिस्तान की युवा तेज गेंदबाजी प्रजाति से हैं जिन्हें हाल ही में प्रभावित करने का मौका दिया गया है। पाकिस्तानी टीम को देखें तो उनके लिए डेब्यू करने वाले पिछले चार खिलाड़ी तेज गेंदबाज रहे हैं। 2018 में मीर हमजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। शाहिन अफरीदी ने भी पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हाल ही में 16 वर्षीय नसीम शाह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट कैप मिली है।
मूसा का क्रिकेटिंग करियर
मुसा का जन्म 28 अगस्त, 2000 को हुआ था। उन्होंने 2018-19 कायदे आजम वनडे कप में पिछले साल सुई नॉर्थन गैस पाइपलाइंस लिमिटेड के लिए अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था। उन्होंने उसी टीम के लिए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू भी किया था। इसके बाद उन्हें अंडर-19 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम में भी जगह मिली थी। उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए 2019 पाकिस्तान सुपर लीग में अपना टी-20 डेब्यू किया था।
मैनेजमेंट को युवा खिलाड़ियों को संवारना होगा
मूसा ने 37.52 की औसत के साथ 17 फर्स्ट-क्लास विकेट झटके हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में सात और टी-20 में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। यह गेंदबाज काफी तेज गति के साथ गेंदबाजी कर सकता है। पाकिस्तान की बात करें तो मैनेजमेंट को इन युवा गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा और उन्हें सही दिशा देकर भविष्य के लिए तैयार करना होगा। इन युवा खिलाड़ियों के पास भविष्य में सुपरस्टार बनने की क्षमता है।