IPL 2020: मिड सीजन ट्रांसफर विंडो के नियम, उपलब्ध खिलाड़ियों समेत अहम बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को शुरु हुए लगभग एक महीने का समय हो गया है और सीजन के 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लीग चरण के आधे मुकाबले खत्म हो जाने के बाद आज से मिड सीजन ट्रांसफर विंडो भी खुल गया है। पांच दिन के इस विंडो में टीमें आपस में खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है यह विंडो, क्या हैं नियम और उपलब्ध खिलाड़ी।
आज से खुलेगा मिड सीजन ट्रांसफर विंडो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के अनुसार सीजन के बीच ट्रांसफर खुलने के लिए सभी टीमों के सात मैच खेलने जरूरी होंगे। अब सभी टीमों ने सात-सात मैच खेल लिए हैं तो विंडो खुलने का समय आ गया है। पिछले सीजन अनकैप्ड खिलाड़ियों के ट्रांसफर के लिए पांच दिनों का विंडो बनाया गया था, लेकिन किसी टीम ने इसका इस्तेमाल नहीं किया था। इस सीजन भी ऐसा विंडो होगा, लेकिन इस बार कैप्ड प्लेयर भी उसमें शामिल होंगे।
कौन से खिलाड़ी होंगे विंडो के लिए उपलब्ध?
जिन खिलाड़ियों ने दो या उससे कम मैच खेले हैं वह इस ट्रांसफर विंडो के लिए उपलब्ध होंगे। जिस भी खिलाड़ी ने किसी फ्रेंचाइजी के लिए दो से अधिक मैच खेले होंगे वह विंडो के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। खिलाड़ियों के ट्रांसफर के लिए दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच आपसी सहमति बननी होगी। लोन पर जाने वाले खिलाड़ी अगले सीजन अपने क्लब लौट जाएंगे। फ्रेंचाइजियों को निर्णय लेना होगा कि वे किसे रिलीज करना चाहते हैं।
विंडो के लिए उपलब्ध MI, CSK और DC के खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस: आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, मिचेल मैक्लेन्घन, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर-नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेर्फेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह। चेन्नई सुपर किंग्स: केएम आसिफ, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, मोनू कुमार, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड। दिल्ली कैपिटल्स: अजिंक्या रहाणे, कीमो पॉल, संदीप लमिछाने, एलेक्स केरी, आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, ललित यादव, डेनिएल सैम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा।
SRH, KKR और KXIP के खिलाड़ी
SRH: श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बवांका संदीप, फैबिएन एलन, संजय यादव, बासिल थंपी, बिली स्टेनलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम। KXIP: मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, दीपक हूडा, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालखंडे, कृष्णप्पा गौतम, हारदस विल्यून, क्रिस गेल, हरप्रीत ब्रार, जगदीश सुचित, मंदीप सिंह। KKR: टॉम बैंटन, निखिल नाईक, अली खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीम, एम सिद्धार्थ, लॉकी फर्ग्यूसन।
RR और RCB के खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स: वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी, ओसेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टॉय, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, मयंक मर्कंडे, अंकित राजपूत, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, डेविड मिलर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोश फिलिपे, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, एडम जैंपा, गुरकीरत सिंह, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव।