Page Loader
WWE एलिमिनेशन चैंबर: फिन बैलर और द उसोज़ ने जीते टाइटल, जानें अन्य मैचों के परिणाम

WWE एलिमिनेशन चैंबर: फिन बैलर और द उसोज़ ने जीते टाइटल, जानें अन्य मैचों के परिणाम

लेखन Neeraj Pandey
Feb 18, 2019
12:23 pm

क्या है खबर?

WWE एलिमिनेशन चैंबर कंपनी का इस साल का दूसरा पीपीवी था और इसको लेकर पिछले 2-3 हफ्तों से जबरदस्त माहौल बनाया जा रहा था। रेसलमेनिया से पहले इस पीपीवी पर कंपनी ने लगभग अपने सभी बड़े सुपरस्टार्स को उतारने का फैसला किया था। जैसी अपेक्षा की जा रही थी मुकाबले वैसे ही हुए। कुछ सुपरस्टार्स ने लंबे समय बाद टाइटल जीतने में सफलता हासिल की तो वहीं कुछ को अपने टाइटल गंवाने पड़े।

विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप

साशा बैंक्स और बेली की जोड़ी ने बनाया इतिहास

पहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला खेला जा रहा था और इसको लेकर काफी ज़्यादा उत्सुकता बनी हुई थी। इस मुकाबले में नाया जैक्स और टमिना, रॉयट स्क्वॉड, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविले, द आइकॉनिक्स, साशा बैंक्स और बेली व नेओमी और कार्मेला की टैग टीम ने हिस्सा लिया। साशा बैंक्स और बेली की जोड़ी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए WWE इतिहास की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं और इतिहास रच दिया।

WWE चैंपियनशिप

डेनियल ब्रायन ने बचाया अपना खिताब

एलिमिनेशन चैंबर पर सबसे बड़ा मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ा जाना था। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन के सामने रैंडी ऑर्टन, समोआ ज़ो, मुस्तफा अली, जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स जैसे शानदार रेसलर थे। लगातार अपनी WWE चैंपियनशिप बचाते चले आ रहे ब्रायन ने इस मुकाबले में भी शानदार दृढ़ता दिखाते हुए एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप बचाने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, मैच में ज़्यादा रोमांच कोफी किंग्सटन ने लाया।

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

आखिरकार फिन बैलर ने जीता खिताब

चोट के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने को मजबूर होने के बाद से फिन बैलर को बड़ा टाइटल जीतने का मौका नहीं मिल रहा था। हालांकि, एलिमिनेशन चैंबर पर उन्हें वह मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। बैलर ने बॉबी लैश्ली और लियो रश के खिलाफ शानदार फाइट करते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। लंबे समय बाद बैलर का खिताब जीतना उनके फैंस के लिए शानदार खबर है।

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप

'बेस्ट टीम इन द वर्ल्ड' को झेलनी पड़ी हार

रॉयल रंबल पर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाली शेन मैकमैहन और द मिज़ की जोड़ी ने खुद को 'बेस्ट टैग टीम इन द वर्ल्ड' घोषित किया था। हालांकि, एलिमिनेशन चैंबर पर उनका सामना द उसोज़ की जोड़ी से हुआ और शायद ही किसी ने सोचा होगा कि टाइटल चेंज होगा। द उसोज़ ब्रदर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेन और मिज़ की जोड़ी को पस्त किया और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीता।