सट्टेबाजी में अंडरवर्ल्ड शामिल है, पहले से फिक्स होते हैं सभी क्रिकेट मैच- बुकी संजीव चावला
क्या है खबर?
इसी साल फरवरी में लंदन से भारत लाए गए सट्टेबाज संजीव चावला से 2000 में हुई क्रिकेट मैच फिक्सिंग को लेकर पूछताछ चल रही है।
फिलहाल बेल पर तिहाड़ जेल से बाहर चल रहे चावला ने पुलिस के सामने कुछ चीजें कबूल भी की हैं।
इसी दौरान चावला ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि क्रिकेट मैच को इस तरह फिक्स किया जाता है जैसे कोई दूसरा फिल्म डॉयरेक्ट करता हो।
आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
दावा
ईमानदारी से नहीं खेला जाता है कोई भी मैच- चावला
चावला ने यह भी दावा किया कि जिस भी क्रिकेट मैच को लोग देखते हैं वे ईमानदारी से नहीं खेले जाते हैं और सारे मैच पहले से फिक्स रहते हैं।
उसने यह भी कहा कि सट्टेबाजी में एक बड़ा अंडरवर्ल्ड माफिया गिरोह शामिल रहता है और वे सभी क्रिकेट मैचों को प्रभावित करते हैं।
चावला के मुताबिक, "यह सब दूसरों के द्वारा डॉयरेक्ट की गई फिल्म की तरह होता है।"
डर
ज़्यादा जानकारी दी तो वे मेरी हत्या करवा देंगे- चावला
दिल्ली के रहने वाले और बाद में लंदन का नागरिक बन जाने वाले चावला ने यह भी कबूल किया वह कई सालों तक सट्टेबाजी में लिप्त रहा है।
उसने आगे कहा, "मैं इससे ज़्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं क्योंकि इसमें काफी बड़े लोग और अंडरवर्ल्ड माफिया शामिल हैं और यदि उसने कुछ खुलासा किया तो ये खतरनाक लोग उसकी हत्या करवा देंगे।"
दिल्ली पुलिस अपनी चार्जशीट में कह चुकी है कि चावला सहयोग नहीं कर रहे हैं।
मामला
2000 में भारत दौरे पर हुआ था यह कांड
7 अप्रैल, 2000 को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिसर ईश्वर सिंह रेढू ने कहा था कि उनके पास हैंसी क्रोनिए और सट्टेबाज संजीव चावला की बातचीत की रिकॉर्डिंग है।
इस दौरान हर्शल गिब्स, निकी बोए और पीटर स्ट्राइडम के नाम भी सामने आए थे।
7 जून को किंग्स कमीशन की शुरुआत के दौरान गिब्स ने खुलासा किया कि क्रोनिए ने उन्हें 20 से कम रन बनाने के लिए 15,000 डॉलर का ऑफर दिया था।
टेस्ट मैच
उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ फिक्स किया था टेस्ट मैच
इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में पहली पारी दक्षिण अफ्रीका ने 248 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें तीन दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया।
आखिरी दिन इंग्लैंड ने शून्य पर पारी घोषित की और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी नहीं खेली। इंग्लैंड ने दो विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।
क्रोनिए ने बाद में खुलासा किया था कि मैच में रिजल्ट निकालने के लिए उन्होंने इसे फिक्स किया था।
खुलासा
क्रोनिए के बयान से हुआ मामले का पूरा खुलासा
15 जून को क्रोनिए ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने सट्टेबाजों से अपने सारे संपर्कों का खुलासा किया था।
2000 दौरे पर पांचवें वनडे के दौरान गिब्स के 20 से कम रन बनाने, हेनरी विलियम्स के 50 से ज़्यादा रन देने और दक्षिण अफ्रीका के 270 से कम रन बनाने के लिए क्रोनिए को 1,40,000 डॉलर का ऑफर मिला था।
11 अक्टूबर को क्रोनिए पर क्रिकेट खेलने या कोचिंग करने से आजीवन बैन लगा दिया गया।