रविंद्र जडेजा ने रेड बॉल क्रिकेट में कायम किए हैं कई शानदार रिकॉर्ड, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र के अंतिम रणजी ट्रॉफी 2022-23 मैच में खेलेंगे। 24 जनवरी से शुरू होने वाला यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी को चयनकर्ताओं द्वारा अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा गया है। आइये जडेजा के फर्स्ट क्लास (FC) क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिछले साल एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के बाद से ही टीम से बाहर हैं जडेजा
जडेजा को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह आखिरी बार अगस्त-सितंबर में टी-20 एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। वह टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए और बाद में उनके दाहिने घुटने की सर्जरी हुई थी। जडेजा का भारत की टेस्ट टीम में शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। इसलिए उन्हें रणजी खेलने के लिए कहा गया है।
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 2-0 से जीत आवश्यक
चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया की राह भारत से थोड़ी आसान है। आगामी सीरीज ड्रॉ रहने पर भी वह आसानी से WTC के फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं भारत को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज को कम से कम 2-0 के अंतर से जीतना होगा।
जडेजा का टेस्ट करियर और कंगारूओं के खिलाफ प्रदर्शन
जडेजा का 2012 (बनाम इंग्लैंड) में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 60 टेस्ट में मैचों में 2.43 की इकॉनमी रेट से 242 विकेट लिए हैं, वहीं 36.57 की औसत से 2,523 रन भी बनाए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 12 टेस्ट मैचों में 18.85 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 29.76 की औसत और चार अर्धशतकों के सहारे 387 रन बनाए हैं।
जडेजा FC करियर में तीन तिहरे शतक जमाने वाले अकेले भारतीय
जडेजा को टेस्ट मैचों में एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है, लेकिन रेड-बॉल क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड अविश्वसनीय है। वर्तमान में उनके नाम 114 मैचों में 46.65 की औसत से 6,579 रन दर्ज हैं। उनके नाम 12 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं। वह FC क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। उनके सभी तीनों तिहरे शतक रणजी ट्रॉफी में ही आए हैं।
FC करियर में कमाल के हैं जडेजा के आंकड़े
जडेजा ने अपने FC करियर में गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 24.33 की औसत से 453 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 28 बार पारी में पांच विकेट और मैच में सात बार 10 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/31 विकेट रहा है। जडेजा FC क्रिकेट में 6,500 से अधिक रन और 450 विकेट के साथ ऑलराउंडरों के एलीट क्लब में भी शामिल हैं।