IPL 2020 से बाहर हुए ऑलराउंडर मिचेल मार्श, जेशन होल्डर ने किया रिप्लेस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तैयारियों को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श पिछले मैच में लगी टखने की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। SRH टीम प्रबंधन ने इसकी पुष्टि कर दी है। इसके बाद अब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेशन होल्डर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
SRH टीम प्रबंधन ने ट्वीट कर दी जानकारी
SRH टीम प्रबंध ने मार्श के बाहर होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'मिशेल मार्श को टखने की चोट के कारण बाहर रखा गया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ऑलराउंडर जेसन होल्डर ड्रीम11 IPL 2020 में उनकी जगह लेंगे।'
डाइव मारने के दौरान मुड गया था मार्श का टखना
सोमवार को RCB के खिलाफ मैच में SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने उन्हें पारी का पांचवां ओवर करने के लिए गेंद सौंपी थी, लेकिन वह केवल चार गेंद ही फेंक पाए। मार्श ने अपनी दूसरी गेंद पर ऑरोन फिंच का शॉट रोकने के लिए डाइव मारी थी, लेकिन उनका टखना मुड़ गया था। उसके बाद वह केवल दो गेंद और डाल पाए और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। SRH को मैच में हार झेलनी पड़ी थी।
जांच में गंभीर निकली मार्श की चोट
रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को मार्श की चोट का स्केन किया गया था। इसमें उनकी चोट को गंभीर पाया गया था। उन्होंने अपनी चोट के इलाज के लिए वापस स्वदेश लौटने का निर्णय किया है। इसके बाद टीम ने उनके पूरे सीजन से बाहर होने की पुष्टि कर दी। बता दें कि मार्श एक बेहतरीन ऑलराउंडर है और उन्होंने कई मौकों पर टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सहयोग करते हुए जीत दिलाई है।
26 सितंबर को KKR से होगा SRH का अगला मुकाबला
बता दें कि अपने पहले मैच में RCB से 10 रनों की करीबी हार झेलने के बाद अब SRH की जल्द से जल्द जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। उसका अगला मुकाबला आगामी 26 सितंबर को अबू धाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि SRH की अंतिम एकादश में मार्श की जगह किसे शामिल किया जाता है। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस समय सबसे आगे चल रहे हैं।
टी-20 में ऐसा रहा जेसन होल्डर का प्रदर्शन
बता दें ऑलराउंडर जेसन होल्डर वेस्टइंडीज टीम के टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने CPL के पिछले सत्र में बारबाडोस ट्राइडेंट्स का नेतृत्व किया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। होल्डर ने अब तक 11 IPL मैचों की पांच पारियों में 36 रन बनाए हैं और कुल पांच विकेट लिए हैं। इसी तरह उन्होंने 17 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 111 रन बनाए हैं और इसी के साथ कुल 13 विकेट भी चटके हैं। उन्होंने साल 2013-16 के बीच IPL मैच खेले थे।