त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हुए चोटिल डेरिल मिचेल, विश्व कप में हिस्सा लेने पर भी संशय
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। 31 वर्षीय मिचेल का शुक्रवार को नेट्स में ट्रेनिंग के दौरान दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया था। न्यूजीलैंड ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। कीवी टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप को लेकर है संशय
चोट के चलते मिचेल के टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने पर सन्देह की स्थिति बन गई है। हेड कोच गैरी स्टीड ने खुलासा किया कि मिचेल की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है और उनकी चोट के बारे में जानने के लिए अभी कुछ और वक्त लगेगा। न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के लिए 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। उनका पहला मैच 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है।
डेरिल का चोटिल हो जाना दुखद है- स्टीड
कोच स्टीड ने कहा, "त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत से पहले की शाम पर डेरिल का चोटिल हो जाना दुखद है। वह हमारी टी-20 टीम के लिए वास्तव में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं और हम निश्चित रूप से त्रिकोणीय सीरीज में उनको मिस करने वाले हैं।" बता दें त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा चुका है, जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को जीत मिली है।
ऐसा है मिचेल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
मिचेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ फरवरी 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पर्दापण किया था। उन्होंने अब तक 35 मुकाबले खेल लिए हैं, 25.26 की औसत और 141.59 की स्ट्राइक रेट से 657 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 72* के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। अब तक उन्होंने 42 चौके और 29 छक्के लगा लिए हैं।
त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
त्रिकोणीय सीरीज के लिए कीवी टीम में डेवोन कॉनवे को विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। वहीं तेज गेंदबाज एडम मिल्ने भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन भी अन्य तेज गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।