दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में चल रहा संकट लगातार गहराता जा रहा है। लंबे समय से क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के सदस्यों पर इस्तीफा देने का दबाव बन रहा था। अब CSA के सभी बोर्ड मेंबर्स ने अपना इस्तीफा दे भी दिया है। बीते रविवार को बोर्ड के छह सदस्यों ने अपना इस्तीफा दिया था। आज ताजा जानकारी सामने आई है बाकि बचे चार अन्य सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
इन 10 सदस्यों ने दिया इस्तीफा
पूर्व कार्यकारी प्रेसीडेंट बेरेसफोर्ड विलियम्स ने बीते रविवार को अपना इस्तीफा दिया था। उनके बाद एंजेलो कैरोलिसेन, डोनोवान मई, टेबोगो सिको, जॉन मोगोडी और ढेवेन धर्मालिंगम ने भी इस्तीफा दे दिया था। जोला थमाए, मैरियस शूमैन, यूजेनिया कूला-अमेयाव और व्यूकाजी मेमानी बचे थे और अब उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है। दिसंबर से ही तमाम शेयरधारक बोर्ड सदस्यों के जाने की मांग कर रहे थे और अब ऐसा हो गया है।
खेलमंत्री कर रहे थे हस्तक्षेप
खेलमंत्री नाथी मथेट्वा ने CSA को समय दिया था कि वे अपना तक्त पेश करें कि क्यों उन्हें खेल में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, लेकिन बोर्ड तय समय में कुछ खास दावा नहीं प्रस्तुत कर सकी। मथेट्वा ने साउथ अफ्रीकन कंफेडरेशन एंड ओलंपिक कमेटी (SASCOC) को काम सौंपा था और उन्होंने बोर्ड के सदस्यों से हटने को कहा था। बोर्ड ने ऐसा करने से मना कर दिया था और फिर मामला वापस खेलमंत्री के पास पहुंच गया था।
रिहान रिचर्ड्स करेंगे क्रिकेट को कंट्रोल
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इतनी संख्या में बोर्ड के सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद खेलमंत्री खुद को पीछे हटाते हैं अथवा नहीं। कार्यकारी चीफ एक्सीक्यूटिव कुगेंड्री गोवेंडर, डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ और कंपनी सेक्रेटरी वेल्श ग्वाजा अपने पद पर बने हुए हैं। फिलहाल रिहान रिचर्ड्स दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को कंट्रोल करेंगे। बीते रविवार को उन्हें CSA के सबसे बड़े पद पर काबिज कराया गया है।
02 नवंबर से शुरु होगा घरेलू सीजन
फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि अंतरिम कमेटी में कौन होगा। हालांकि, सीनियर प्लेयर्स को रिप्रजेंट करने वाले और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का दखल बीच में पड़ सकता है। यह भी किसी को नहीं पता है कि क्या 05 दिसंबर को होने वाली सालाना बैठक के बाद क्रिकेट की वापसी CSA के पास होगी अथवा नहीं। फिलहाल इतना पता है कि 02 नवंबर से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है।