Page Loader
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऐतिहासिक बदलाव, पहली बार कोई महिला बनी डायरेक्टर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऐतिहासिक बदलाव, पहली बार कोई महिला बनी डायरेक्टर

लेखन Neeraj Pandey
Nov 10, 2020
05:28 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने बोर्ड में काफी ऐतिहासिक बदलाव किया है। बोर्ड के इतिहास में पहली बार किसी महिला डायरेक्टर को शामिल किया गया है। PCB ने नए संविधान में चार स्वतंत्र बोर्ड ऑफ गवर्नर में कम के कम एक महिला को अनिवार्य रूप से शामिल करने का प्रावधान लाया है। इसके साथ ही आलिया जफर बोर्ड में शामिल होने वाली पहली महिला डायरेक्टर बन गई हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

जानकारी

इन चार नए लोगों की हुई है नियुक्ति

जफर को ह्यूमन रिसोर्स एक्सीक्यूटिव के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा फाइनेंस एक्सीक्यूटिव जावेद कुरैशी, इकोनॉमिस्ट आसिम वजीद जावेद और कारपोरेट एक्सीक्यूटिव आरिफ सईद को नियुक्त किया गया है।

बयान

PCB के सरकारी तंत्र को मजबूत बनाने की ओर यह बड़ा कदम- PCB चेयरमैन

PCB के चेयरमैन एहसान मनी ने नए नियुक्त किए गए लोगों का स्वागत किया है और इस कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा, "मैं नए नियुक्त किए स्वतंत्र सदस्यों का स्वागत करता हूं। खास तौर से पहली महिला स्वतंत्र सदस्य बनने वाले आलिया जफर का मैं स्वागत करता हूं। PCB के सरकारी तंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में लिया गया यह बेहतरीन कदम है।"

नया ढांचा

फर्स्ट-क्लास प्रीमियर टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगी अब केवल छह टीमें

PCB ने जो नया ढांचा तैयार किया है उसमें अब केवल छह प्रांतीय टीमें ही प्रीमियर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले सकेंगी। बलूचिस्तान, सेंट्रल पंजाब, साउथर्न पंजाब, खैबर पख्तून्वा, सिंध और नार्थर्न ही अब वह छह टीमें होंगी जो प्रीमियर फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगी। 50 साल से अधिक के समय तक बैंक्स ने फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की सिटी बेस्ड टीमों के साथ अपनी टीमें उतारी थी।

PSL

PSL प्ले-ऑफ की तैयारी कर रही है PCB

PCB फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्ले-ऑफ मैचों के आयोजन की तैयारी कर रही है। क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैचों को 14 से 17 नवंबर के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। मुल्तान किंग्स, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी प्ले-ऑफ में पहुंची हैं। 14 नवंबर को प्ले-ऑफ खेले जाएंगे जिसके बाद एक टीम फाइनल में जाएगी और दो टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।