इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सोती हुई महिला के साथ किया रेप, 5 साल की हुई जेल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में जन्मे और इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी एलेक्स हेपबर्न को महिला के साथ रेप के मामले में पांच साल की सज़ा सुनाई गई है।
दरअसल, इंग्लैंड की काउंटी टीम वोरसेस्टरशायर के लिए खेलने वाले 23 वर्षीय हेपबर्न ने 2017 में महिला के साथ रेप किया था।
बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप 'सेक्सुअल कॉनक्वेस्ट गेम' के टास्क के चलते हेपबर्न ने वारदात को अंजाम दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला।
फैसला
अब आपको पता चलेगा कि यह कितना गंभीर अपराध था- जज जिम टिंडल
हेपबर्न को सजा सुनाते समय जज जिम टिंडल ने कहा, "यह मामला हेपबर्न और जो क्लार्क के मुकदमे में सामने आया, संभव है कि सेक्सिस्ट गेम के चलते कई ऐसी वारदातों को अंजाम दिया गया होगा।"
आगे टिंडल ने कहा, "आपने शायद उस समय सोचा होगा कि यह सब तो युवा लोग करते रहते होंगे। लेकिन हकीकत में यह गलत व्यवहार था। आपने एक महिला के साथ रेप किया है। अब आपको पता चलेगा कि यह कितना गंभीर अपराध था।"
रेप
साथी खिलाड़ी क्लार्क के कमरे में हुआ था रेप
हेपबर्न ने 2017 में साथी खिलाड़ी क्लार्क के बेडरूम में महिला के साथ रेप किया था। पूछताछ में पता चला कि पहले उस लड़की की सहमति से क्लार्क ने उसके साथ सेक्स किया था।
जिसके बाद क्लार्क को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था।
इस घटना में एक और क्रिकेट खिलाड़ी कोहलर को पकड़ा नहीं गया था, लेकिन वॉट्सएप मैसेजेस की जांच के दौरान उनका नाम भी सामने आया था।
घटना
व्हाट्सएप गेम का हिस्सा थी यह घटना
अदालत में हेपबर्न ने बताया कि वह एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं जिसमें लोग यह काउंट करते हैं कि वह कितनी लड़कियों के साथ सेक्स कर चुके हैं।
ग्रुप के लोग ज़्यादा से ज़्यादा नई लड़कियों के साथ सेक्स करने की कोशिश करते हैं और इसी कड़ी में हेपबर्न ने भी इस घटना को अंजाम दिया।
घटना 2017 में घटी थी और उस समय हेपबर्न की उम्र 21 साल की थी।
जानकारी
एलेक्स हेपबर्न का क्रिकेटिंग करियर
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स हेपबर्न ने अब तक 2 लिस्ट-ए मैच खेले जिसमें उनके नाम 6 विकेट और 32 रन हैं। साथ ही हेपबर्न ने 5 टी-20 मैचों में 25 रन और 6 विकेट भी लिए हैं।