PSL: लीग छोड़ने के एक हफ्ते बाद ही एलेक्स हेल्स ने की वापसी, खेलेंगे एलिमिनेटर मुकाबला
लगभग एक हफ्ते पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) छोड़ने वाले इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने दोबारा लीग में वापसी की है। हेल्स ने बॉयो-बबल की थकान का कारण देते हुए लीग छोड़ दिया था। हालांकि, गुरुवार (24 फरवरी) की शाम को होने वाले इस्लामाबाद यूनाइटेड के एलिमिनेटर मुकाबले से ठीक पहले उन्होंने वापसी की है। फ्रेंचाइजी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
स्वास्थ्य से जुड़े नियमों में हुआ है संसोधन
हेल्स को वापसी पर तुरंत मैच में उतरने की अनुमति मिल गई थी। हेल्स को पाकिस्तान में कोरोना टेस्ट पास करना होगा और उन्हें क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं होगी। वर्तमान हेल्थ एंड सेफ्टी प्रोटोकॉल में संशोधन किया गया है जिसके बाद टीमें किसी भी खिलाड़ी को लाकर उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती हैं। इसी संशोधन के चलते हेल्स की वापसी हुई है और वह एलिमिनेटर के लिए उपलब्ध हैं।
टीम से दूर रखे जाएंगे हेल्स
हालांकि, हेल्स को टीम से दूर रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा और उन्हें ड्रेसिंग रूम में भी जाने की अनुमति नहीं होगी। हेल्स होटल के अलग हिस्से में रहेंगे और अलग कार से स्टेडियम में पहुंचेंगे। इसके अलावा एक अन्य संसोधन में बिना किसी लक्षण वाले मामलों में आइसोलेशन को सात दिन से घटाकर पांच दिन का कर दिया गया है। हाल ही में दो टीमों के कुछ खिलाड़ी संक्रमित पाए गए थे।
यूनाइटेड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं हेल्स
पिछले तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद हेल्स अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सात मैचों में 42.50 की औसत और 156.44 की स्ट्राइक-रेट के साथ 255 रन बनाए हैं। पॉल स्टर्लिंग और रहमनुल्लाह गुरबाज राष्ट्रीय टीम के लिए लीग छोड़कर जा चुके हैं और ऐसे में हेल्स का आना टीम के लिए काफी बड़ी बात है। खास तौर से वह सीजन के सबसे बड़े मुकाबले से पहले लौटे हैं।
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है यूनाइटेड
टीम के कप्तान शादाब खान के अलावा आक्रामक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो भी चोटिल हैं। दूसरी ओर युवा तेज गेंदबाज जीशान जमीर चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इस कारण टीम पिछले चार में से तीन मैच हारते हुए प्ले-ऑफ में पहुंची है। शुरुआती छह मैचों में यूनाइटेड ने तीन जीते थे और तीन गंवाए थे। पेशावर जाल्मी के खिलाफ एलिमिनेटर जीतकर वे फाइनल के करीब पहुंचना चाहेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हेल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा है। हेल्स को एक्सीलेटर राउंड के दौरान 1.50 करोड़ रुपये की उनकी बेस प्राइस पर खरीदा गया था।