इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की हाल ही में राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। हेल्स को टी-20 विश्व कप और पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लिश टीम में चुना गया है। मार्च 2019 में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए खेलने वाले हेल्स को चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया गया है। लम्बे समय के बाद टीम में लौटने वाले हेल्स के टी-20 करियर पर एक नजर डालते हैं।
तीन साल बाद टीम में लौटे हेल्स
अप्रैल 2019 में ड्रग टेस्ट में दूसरी बार फेल होने के बाद एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड की सभी टीमों से बाहर कर दिया गया था। इयोन मोर्गन ने मई 2020 में कहा था कि यदि हेल्स दोबारा टीम प्रबंधन का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे तो उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि, इसके बावजूद हेल्स को पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप के लिए मौका नहीं दिया गया था।
टीम से बाहर होने के बावजूद टी-20 में छाए हुए हैं हेल्स
Cricinfo के अनुसार हेल्स ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद से टी-20 क्रिकेट में 4,587 रन बनाए हैं। इस अंतराल में उनसे ज्यादा रन सिर्फ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (4,639) ने बनाए हैं। साथ ही वह इस अंतराल में 3,000 से अधिक रन बनाने वाले 16 बल्लेबाजों में से एक हैं और 150 से अधिक (152.74) की स्ट्राइक रेट के साथ एकमात्र बल्लेबाज हैं। ऐसे में हेल्स विश्व कप में इंग्लैंड के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
बिग बैश लीग 2021-22 में अपनी टीम से दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज थे हेल्स
हेल्स को तमाम टी-20 लीग में सर्वश्रेष्ठ विदेशी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह जेसन संघा (445) के बाद सिडनी थंडर के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (383) बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने PSL 2022 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए 44.37 की औसत से 355 रन बनाए। उन्होंने विटेलिटी ब्लास में नॉटिंघमशायर के लिए 193.78 की स्ट्राइक रेट से 374 रन जबकि 'द हंड्रेड' में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 152.35 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए थे।
टी-20 क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं हेल्स
टी-20 क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हेल्स की आखिरकार राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हेल्स ने 359 टी-20 मैचों में 10,104 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 में पांच शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के लिए हेल्स ने 60 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 31.02 की औसत के साथ 1,644 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हेल्स (10,104) टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें खिलाड़ी हैं। वह क्रिस गेल (14,562), कीरोन पोलार्ड (11,801), शोएब मलिक (11,771), विराट कोहली (10,902), डेविड वार्नर (10,870), आरोन फिंच (10,699) और रोहित शर्मा (10,470) से पीछे हैं।