वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे एलेक्स केरी
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज रात से होने वाली है और पहले मैच से पहले ही मेहमान टीम को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच घुटने की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। फिंच के बाहर होने के बाद पहले वनडे में एलेक्स केरी टीम की कप्तानी करेंगे। लगातार लीडर के रूप में देख जा रहे केरी इसके साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले चौथे विकेटकीपर बनेंगे केरी
पहले वनडे में टीम की कप्तानी करने के साथ ही केरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे में लीड करने वाले केवल चौथे विकेटकीपर बनेंगे। इयान हीली वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले पहले विकेटकीपर हैं। उन्होंने आठ वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। एडम गिलक्रिस्ट (17) सबसे अधिक वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले विकेटकीपर हैं। टिम पेन ने भी सात वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लीड किया है।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना सबसे बड़ा सम्मान- केरी
केरी ने कहा कि जब तक फिंच रिकवर होते हैं तब तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना खेल में सबसे बड़ा सम्मान है और मैं इसे पाने पर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। फिंच हमारे कप्तान हैं और जब वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे तो हम उनका जोरदार स्वागत करेंगे। मैं कोशिश करूंगा कि इस बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर सकूं।"
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद के विकेटकीपर हैं केरी
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में फिलहाल केरी ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं। उन्होंने अब तक 42 वनडे और 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके पास अपनी स्टेट और बिग बैश लीग टीम की कप्तानी करने का अनुभव भी है। केरी ने वनडे में 36.37 की औसत के साथ 1,091 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में उन्होंने 11.65 की औसत से 198 रन बनाए हैं।
केरी ने लंबे समय से दिखाया है बेहतरीन अनुशासन- लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि एलेक्स ने लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में लीडर के रूप में काफी सही प्रोफेशनल रवैया और अनुशासन दिखाया है। उन्होंने आगे कहा, "फिंच के चोटिल होने से केरी को कप्तान के रूप में पहला अनुभव हासिल करने का मौका मिला है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह साथी खिलाड़ियों की मदद से अच्छा कार्य करने में सफल रहेंगे।"