श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान साबित हो सकते हैं- एलेक्स कैरी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने खिताब जीता जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) उपविजेता रही। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में DC ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं उन्होंने अपनी कप्तानी में लगातार दूसरी बार टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचाया। अब उनके साथी खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने अय्यर को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य का कप्तान बताया है। आइए जानते हैं कैरी ने अय्यर को लेकर क्या कुछ कहा।
अय्यर में भारतीय टीम की कप्तानी करने की क्षमता है- कैरी
कैरी ने कहा है कि अय्यर में भारतीय टीम की कप्तानी करने की क्षमता है और भविष्य में वह टीम के बेहतरीन कप्तान साबित होंगे। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "टीम में सभी खिलाड़ियों से जुड़ने की उनकी काबिलियत जबरदस्त है। वह खुद से फोकस हटा लेते हैं और टीम के बारे में चिंता करते हैं। DC के लिए पिछले दो सीजन में वे काफी सफल रहे हैं। वह अभी युवा हैं और अपनी कला सीख रहे हैं।"
अय्यर DC की अच्छी कप्तानी कर रहे हैं- कैरी
एलेक्स कैरी का मानना है कि अय्यर इस समय DC की अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "DC जैसी बड़ी टीम में प्रत्येक खिलाड़ी के संपर्क में रहना काफी थका देने वाला काम है, लेकिन अय्यर इस काम को बढ़िया तरीके से कर रहे हैं। खेल के प्रति उनका सकारात्मक रवैया और कोच रिकी पोंटिंग के साथ साझेदारी काफी अच्छा काम कर रही है। उनका भविष्य काफी उज्जवल है।"
IPL 2020 में ऐसा रहा अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने DC की ओर से इस सीजन में 17 मैचों में 34.60 की औसत से 519 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी बनाए हैं। वह IPL 2020 में DC की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 टीम में शामिल हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर अभी टी-20 और वनडे टीम के सदस्य के रूप में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं। पिछले कुछ समय में बेहतर प्रदर्शन करके उन्होंने खुद को वनडे में चार नंबर के बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया हुआ है। प्रदर्शन के लिहाज से उनके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम रहने वाला है। भारतीय टीम 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टी-20 और टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है।
ऐसे हैं अय्यर के कप्तानी के आंकड़े
IPL में अय्यर की कप्तानी की बात करें तो अब तक उन्होंने 41 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्हें 23 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा है। इस IPL सीजन में उन्होंने 17 में से नौ मैच जीते।