
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच ड्रॉ होने पर गुस्से में कैमरामैन पर फेंका पानी, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अरब क्लब चैंपियंस कप प्रतियोगिता में अल नासर और अल शबाब के बीच किंग फहद स्टेडियम में खेला गया मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
दोनों ही टीमों ने दोनों हाफ में गोल का प्रयास किया, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली।
इसके बाद गुस्साए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कैमरामैन के ऊपर पानी फेंक दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने कैमरामैन से दूर जाने के लिए भी कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
रोनाल्डो का वीडियो वायरल
An angry Ronaldo throws water onto the camera and tells the cameraman to go away 😂pic.twitter.com/nHIclG6Gxp
— Everything Cristiano 𓃵 (@EverythingCR7_) July 28, 2023
ट्वीट
मुकाबले के बाद रोनाल्डो ने किया ट्वीट
मुकाबले के बाद रोनाल्डो ने ट्वीट किया, 'ग्रुप चरण में पहला कठिन खेल! अभी 2 और खेल बाकी हैं। हम लड़ते रहते हैं!'
यह पहली बार नहीं है जब रोनाल्डो मैदान पर आपा खो बैठे हों। सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने कप्तान का आर्मबैंड फेंक दिया था।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ मैच के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान एवर्टन के एक प्रशंसक के हाथ से फोन छीन लिया था।