Page Loader
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच ड्रॉ होने पर गुस्से में कैमरामैन पर फेंका पानी, वीडियो वायरल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैच के गोल रहित ड्रॉ होने पर खोया आपा (तस्वीर: ट्विटर/@Cristiano)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच ड्रॉ होने पर गुस्से में कैमरामैन पर फेंका पानी, वीडियो वायरल

Jul 29, 2023
09:55 pm

क्या है खबर?

अरब क्लब चैंपियंस कप प्रतियोगिता में अल नासर और अल शबाब के बीच किंग फहद स्टेडियम में खेला गया मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों ही टीमों ने दोनों हाफ में गोल का प्रयास किया, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। इसके बाद गुस्साए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कैमरामैन के ऊपर पानी फेंक दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कैमरामैन से दूर जाने के लिए भी कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

रोनाल्डो का वीडियो वायरल

ट्वीट

मुकाबले के बाद रोनाल्डो ने किया ट्वीट

मुकाबले के बाद रोनाल्डो ने ट्वीट किया, 'ग्रुप चरण में पहला कठिन खेल! अभी 2 और खेल बाकी हैं। हम लड़ते रहते हैं!' यह पहली बार नहीं है जब रोनाल्डो मैदान पर आपा खो बैठे हों। सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने कप्तान का आर्मबैंड फेंक दिया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ मैच के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान एवर्टन के एक प्रशंसक के हाथ से फोन छीन लिया था।