
अकिला धनंजय और केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह, देना होगा टेस्ट
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 14-18 अगस्त के बीच न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया।
मुकाबले में श्रीलंका ने जीत हासिल की, लेकिन फिलहाल उनके लिए एक संकट खड़ा हो गया है।
दरअसल श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय के एक्शन को संदिग्ध पाया गया है।
धनंजय के अलावा किवी कप्तान केन विलियमसन के एक्सन की रिपोर्ट की गई है।
शिकायत
धनंजय और विलियमसन के एक्शन की हुई शिकायत
धनंजय और विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध मानते हुए मैच ऑफिशियल ने इसको रिपोर्ट किया है।
दोनों खिलाड़ियों के टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दे दी गई है।
आपको बता दें कि धनंजय श्रीलंका के मुख्य स्पिनर हैं और उन्होंने पहले टेस्ट में श्रीलंका के लिए पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।
विलियमसन पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने पहले टेस्ट में मात्र 3 ओवर फेंके थे।
टेस्ट
14 दिनों के भीतर होगा दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट
गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट किए जाने के बाद अब दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना होगा।
18 अगस्त को की गई शिकायत के 14 दिनों के भीतर दोनों खिलाड़ियों के गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट लिया जाएगा।
जब तक टेस्ट के रिजल्ट नहीं आ जाते दोनों खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते रहने की अनुमति होगी और वे रिजल्ट आने तक गेंदबाजी कर सकेंगे।
पुराना मामला
गेंदबाजी एक्शन के लिए पहले भी बैन हो चुके हैं दोनों खिलाड़ी
दोनों ही खिलाड़ियों के लिए गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया जाना कोई नया मामला नहीं है।
विलियमसन को अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही 2014 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए बैन किया गया था।
अकिला धनंजय को भी 2018 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए बैन किया गया था।
हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी वापसी करने में सफल रहे थे।