अगली खबर

रणजी ट्रॉफी: आकाश वशिष्ठ ने उत्तराखंड के खिलाफ लगाया शतक, हिमाचल प्रदेश का संघर्ष जारी
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 30, 2022
10:28 am
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर आकाश वशिष्ठ ने रणजी ट्रॉफी के मैच में उत्तराखंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। पहली पारी में 287 रनों से पिछड़ने वाली हिमाचल की मैच में वापसी आकाश ने शतक लगाकर कराई है।
25वें फर्स्ट-क्लास मैच में आकाश ने तीसरा शतक लगाया है। वह अब तक 1,200 से अधिक रन बना चुके हैं जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल रहे हैं। वह 50 से अधिक विकेट भी चटका चुके हैं।
वापसी
हिमाचल ने की है शानदार वापसी
हिमाचल ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और केवल 49 के स्कोर पर सिमट गए थे। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने आठ विकेट चटकाए थे। इसके जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 336 रन बनाकर बड़ी बढ़त ले ली थी।
खबर लिखे जाने तक हिमाचल ने 359/5 का स्कोर बनाते हुए 72 रनों की बढ़त ले ली है। आकाश और कप्तान ऋषि धवन ने पांचवें विकेट के लिए 176 रनों की शानदार साझेदारी की है।