IPL 2020: नौ सीजन बाद रहाणे ने छोड़ी राजस्थान, इस टीम में हुए शामिल
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है। वैसे तो अभी इस लीग के 13वें सीज़न के आगाज़ में लगभग पांच महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन फ्रेंचाइज़ियों ने इसकी तैयारी अभी से शुरु कर दी है। रविचंद्रन अश्विन के किंग्स इलेवन पंजाब से दिल्ली जाने के बाद अब दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्या रहाणे को अपने साथ जोड़ लिया है।
नौ सीजन के बाद राजस्थान छोड़ेंगे रहाणे
रहाणे ने 2011 में राजस्थान रॉयल्स ज्वाइन किया था और लगातार नौ सीजन खेलने के बाद वह फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ेंगे। 2018 में रहाणे टीम के कप्तान भी रहे थे। IPL के 13वें सीजन का ट्रेड विंडो आज खत्म होगा और उससे पहले रहाणे का राजस्थान से दिल्ली के लिए ट्रेड पूरा कर लिया जाएगा। रहाणे का प्राइस टैग फिलहाल चार करोड़ रूपये का है।
रहाणे के बदले राजस्थान को मिले तेवतिया और मार्कंडे
दिल्ली लंबे समय से रहाणे को अपने साथ जोड़ने के लिए राजस्थान के साथ बात कर रही थी। बातचीत का सिलसिला जब शुरु हुआ था तब सौरव गांगुली टीम के सलाहकार थे और उनका मानना था कि रहाणे तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए उपयुक्त बल्लेबाज हैं। रहाणे के बदले राजस्थान को दिल्ली के दो खिलाड़ी मिले हैं। दिल्ला ने राहुल तेवतिया और मयंक मार्कंडे को राजस्थान भेजा है। मार्कंडे ट्रेड होकर हाल ही में दिल्ली आए थे।
एक खिलाड़ी और 1.5 करोड़ रुपये के बदले पंजाब से दिल्ली आए हैं अश्विन
बता दें कि हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा था कि अश्विन और पंजाब आपसी सहमति से अलग हुए, लेकिन अभी किसी टीम से उनको लेकर डील नहीं हुई है। लेकिन अब अश्विन को लेकर दिल्ली और पंजाब के बीच डील हो गई है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स आर अश्विन के बदले पंजाब को 1.5 करोड़ रुपये और कर्नाटक के स्पिनर जगदीश सुचित को देगी। इस डील की जानकारी नेस वाडिया ने खुद दी है।
दिल्ली ने बोल्ट को भेजा मुंबई
दिल्ली ने अपने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अपने तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को राजस्थान रॉयल्स भेजा है। इससे पहले दिल्ली ने विंडीज खिलाड़ी शेर्फेन रदरफोर्ड के बदले मुंबई से स्पिनर मयंक मार्कंडे को लिया था। ट्रेडिंग विंडो में दिल्ली सबसे ज़्यादा व्यस्त टीम रही है और उन्होंने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं।