IPL 2020: अजित अगरकर ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 'ऑरेंज कैप' विजेता को जगह नहीं
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का समापन हो गया है। IPL 2020 में प्रदर्शन के आधार पर अब पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी बेस्ट टीम का चुनाव कर रहे हैं।
इस बीच पूर्व भारतीय गेंदबाज अजित अगरकर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' पर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने 'ऑरेंज कैप' विजेता केएल राहुल सहित कई बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।
आइए अगरकर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
धवन-वॉर्नर हैं ओपनर
अजित अगरकर ने अपनी बेस्ट इलेवन में शिखर धवन और डेविड वॉर्नर को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है। इस सीजन में धवन ने 618 जबकि वॉर्नर ने 548 रन बनाए हैं।
वहीं नंबर तीन और चार पर उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। इन दोनों ही अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई है। किशन ने 516 रन, वहीं सूर्यकुमार ने 486 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर्स
ये है टीम के ऑलराउंडर
नंबर पांच और छह पर अगरकर ने क्रमशः एबी डिविलियर्स और हार्दिक पंड्या पर दाव लगाया है।
RCB के दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स ने 15 मैचों में 454 रन बनाए हैं, वहीं पंड्या ने 14 मैचों में 178.98 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं।
अगरकर ने दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी चुना है। स्टोइनिस ने IPL 2020 में बल्ले से 352 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।
गेंदबाजी
रबाडा और बुमराह समेत ये हैं गेंदबाज
अगरकर ने तेज गेंदबाजी में कगीसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को चुना है। इस सीजन के 'पर्पल कैप' होल्डर रहे रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह 27 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
अगरकर ने वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिन गेंदबाजों को चुना है। चक्रवर्ती ने 13 मैचों में 17 जबकि चहल ने 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।
डाटा
ये है अगरकर की IPL XI
अजीत अगरकर की IPL XI: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती।