राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज से प्रभावित हुए अगरकर, कहा- भारतीय टीम में आ सकते हैं
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। देवदत्त पड़िकल, राहुल तेवतिया और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी। इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर राजस्थान रॉयल्स (RR) के कार्तिक त्यागी की गेंदबाजी से प्रभावित दिखे हैं। अगरकर का मानना है कि युवा गेंदबाज त्यागी जल्दी ही भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
कार्तिक त्यागी को देखकर खुश हुए अगरकर
अगरकर से ये सवाल पूछा गया कि इस IPL से कौन सा खिलाड़ी जल्द ही भारत के लिए खेल सकता है। इस पर उन्होंने कार्तिक त्यागी का नाम लिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि इस IPL में मुझे जिसे देखकर खुशी हुई, वह राजस्थान रॉयल्स के कार्तिक त्यागी थे। एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज के लिए IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं है। लेकिन आपको इन अनुभवों से सीखना चाहिए।"
अंडर-19 विश्व कप 2020 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
अगरकर ने आगे कहा, "उम्मीद है कि आप जितना आगे जाएंगे उतना बेहतर सीखेंगे। त्यागी में टी-20 मैच की विभिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की शैली नजर आई।" बता दें कि कप्तान स्टीव स्मिथ ने त्यागी का इस्तेमाल पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स में किया था।
ऐसा रहा त्यागी का प्रदर्शन
युवा त्यागी को IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ शामिल किया था। इस IPL में त्यागी ने 10 मैचों में 40.77 की गेंदबाजी औसत और 9.61 के इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में कार्तिक त्यागी ने 11 विकेट लिए थे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट झटके थे। प्रियम गर्ग की अगुवाई में भारतीय टीम उपविजेता रही थी।
KKR के खेमे में सब कुछ सही नहीं था- अगरकर
पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर का मानना है कि कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खेमे में सब कुछ सही नहीं था। उन्होंने आगे कहा, "IPL 2020 में KKR अच्छी स्थिति में थी, लेकिन उन्होंने बीच टूर्नामेंट में कप्तान बदल दिया। आपको नजर आ सकता है कि खेमे में सब कुछ सही नहीं था। मेरे ख्याल से ऐसा पहले भी हो चुका है और किसी तरह वह प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हो सका।"