Page Loader
अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, बताया क्यों लिया काउंटी क्रिकेट से ब्रेक
फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे (तस्वीर: ट्विटर/@ajinkyarahane88)

अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, बताया क्यों लिया काउंटी क्रिकेट से ब्रेक

Aug 05, 2023
04:30 pm

क्या है खबर?

इंग्लिश काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर ने पिछले हफ्ते घोषण की थी कि अजिंक्य रहाणे डील से बाहर हो गए हैं। अब रहाणे ने काउंटी क्रिकेट से ब्रेक को लेकर खुलासा किया है। रहाणे ने बताया कि वह फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पिछले 4 महीने संतुष्टिदायक रहे और हमने जो उच्च तीव्रता वाला क्रिकेट खेला है। अब हमारे सामने आने वाले घरेलू सत्र के लिए शरीर को स्वस्थ और तरोताजा करने का समय आ गया है।"

बयान

अक्टूबर से शुरू होगा घरेलू सीजन

रहाणे ने लिखा, "मैं अक्टूबर में शुरू होने वाले घरेलू सीजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अगले 2 महीने फिटनेस पर कड़ी मेहनत करूंगा। इसलिए मैंने लीसेस्टरशायर के साथ नियोजित काउंटी कार्यकाल से बाहर निकलने और भारतीय घरेलू सत्र की तैयारी करने का फैसला किया है। लीसेस्टरशायर मेरे साथ नियमित संपर्क में है और बदलती स्थिति को अच्छी तरह से समझता है। मुझे भविष्य में उनके साथ अपने संबंधों को नवीनीकृत करने की उम्मीद है।"