WTC फाइनल: अजिंक्य रहाणे का विदेश सरजमीं पर शानदार रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक लगाया। वह WTC फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने 129 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। इस दौरान रहाणे ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। रहाणे का टेस्ट में विदेशी सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने मार्च 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट डेब्यू किया था।
विदेशी सरजमीं पर रहाणे का प्रदर्शन
रहाणे ने दिसंबर 2013 में विदेशी जमीं पर पहला टेस्ट खेला था। जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले इस मैच में उन्होंने 47 और 15 रन बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 51* और दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे। रहाणे ने वेलिंगटन में 118, लॉर्ड्स में 103, मेलबर्न में 147, कोलंबो में 126, जमैका में नााबद 108 रन, नॉटिंघम में 81 और मेलबर्न में 112 रन बनाए हैं।