अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ने के करीब
क्या है खबर?
भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की।
इसका ईनाम उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के रूप में मिला।
रहाणे वर्तमान सीरीज में भले ही बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन बतौर फील्डर वह बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं।
आइए रहाणे की उपलब्धि और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
जल्दी ही गावस्कर और अजहर को पीछे छोड़ सकते हैं रहाणे
रहाणे को स्लिप में सबसे अच्छे क्षेत्ररक्षकों में से एक माना जाता है।
वह टेस्ट क्रिकेट में फील्डरों द्वारा सर्वाधिक कैच पकड़ने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं।
रहाणे अब तक 85 टेस्ट मैचों में 102 कैच ले चुके हैं, जबकि अजहर के नाम 99 टेस्ट में 105 और गावस्कर के नाम 125 टेस्ट में 108 कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
रिपोर्ट
भारतीयों में राहुल द्रविड़ शिखर पर, अन्य खिलाड़ी आसपास भी नहीं
रहाणे भले ही गावस्कर और अजहर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब खड़े हों लेकिन शीर्ष पर काबिज खिलाड़ियों से वह अब भी काफी दूर हैं।
भारतीयों में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने 163 टेस्ट में 209 कैच लिए थे।
उनके बाद इस सूची में वीवीएस लक्ष्मण (135), सचिन तेंदुलकर (115) और विराट कोहली (110) का नाम है।
रिपोर्ट
ढाई साल से टेस्ट शतक नहीं लगा पाए हैं रहाणे
रहाणे ने भले ही टीम में शानदार वापसी की है लेकिन यहां यह जानना भी आवश्यक है कि वह टेस्ट में पिछले ढाई साल से शतक नहीं लगा पाए हैं।
उनका आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। तब उन्होंने 223 गेंद में 112 रन बनाए थे।
हालांकि, इस दौरान वह 18 महीने टीम का हिस्सा भी नहीं थे। उस मैच के बाद से टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 89 रन का रहा।
रिपोर्ट
रहाणे के टेस्ट करियर पर एक नजर
रहाणे ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में की थी।
उन्होंने अब तक 84 टेस्ट मैचों की 143 पारियों में 38.69 की औसत और 49.59 की स्ट्राइक रेट से 5,069 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 188 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।
35 साल के रहाणे मध्यक्रम में टीम को मजबूत करने के लिए जाने जाते हैं। विदेश दौरों पर वह काफी प्रभावशाली रहते हैं।