ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: सिडनी टेस्ट में ये अहम रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं रहाणे
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 07 जनवरी से खेला जाना है। इस मैच में अजिंक्या रहाणे के ऊपर सबकी नजरें रहने वाली हैं, जिन्होंने पिछले मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बल्लेबाजी के अलावा रहाणे कप्तानी में भी सिडनी में उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आइए एक नजर उन रिकार्ड्स पर जिन्हें रहाणे अगले टेस्ट में अपने नाम कर सकते हैं।
कप्तानी में ये कीर्तिमान बना सकते हैं रहाणे
अब तक रहाणे की कप्तानी में भारत ने अपने तीनों मैच जीते हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2017 में, अफगानिस्तान को 2018 में और फिर से ऑस्ट्रेलिया को 2020 में हराया है। ऐसे में उनके पास सिडनी टेस्ट जीतकर उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। अगर उनकी कप्तानी में भारत अगला टेस्ट जीत जाता है तो रहाणे शुरुआती चार टेस्ट जीतने वाले धोनी के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान होंगे।
ऑस्ट्रेलिया में 1,000 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं रहाणे
रहाणे ने अब तक ऑस्ट्रलिया में 10 मैचों में 46.88 की औसत से 797 रन बनाए हैं। अगर वह सिडनी टेस्ट में 203 रन और बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर 1,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पांचवे भारतीय बन सकते हैं। वर्तमान खिलाड़ियों में सिर्फ विराट कोहली (1,352) ही ऐसा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के मामले में रहाणे के पास सुनील गावस्कर (920) और वीरेंद्र सहवाग (948) को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है।
विदेशी धरती पर ये मुकाम हासिल कर सकते हैं रहाणे
रहाणे ने विदेशों में अब तक 40 टेस्ट में 45.88 की शानदार औसत से 2,891 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 12 शतकों में से आठ शतक विदेशी धरती पर लगाए हैं। 109 रन और बनाते ही रहाणे घर से बाहर 3,000 टेस्ट रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वह इस सूची में पूर्व बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ (3,008) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
SENA देशों में 2,000 रन बनाने वाले आठवें भारतीय बन सकते हैं रहाणे
कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 2,000 रनों के आंकड़े के करीब हैं। इन देशों में उन्होंने कुल 1,872 रन बनाए हैं और वह सिडनी टेस्ट में ऐसा कर सकते हैं।
सिडनी में इतिहास दोहरा सकते हैं रहाणे
रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। अब तक भारत ने इस मैदान पर केवल एक टेस्ट साल 1978 में जीता है जबकि पांच में टीम को हार मिली है। इसके अलावा छह मैच ड्रा रहे हैं। अगर मेहमान टीम अगला टेस्ट जीतने में सफल हो पाती है तो बिशन सिंह बेदी के बाद रहाणे सिडनी में जीत हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बन सकते हैं।