डे-नाइट टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने की ये मांग, पुजारा-रहाणे ने भी की टिप्पणी
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर से कोलकाता में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ से विराट कोहली एंड कंपनी के लिए पिंक बॉल से रात में अभ्यास कराने की मांग की है। इसके साथ ही बैंगलोर में पिंक बॉल से अभ्यास कर रहे चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ने भी डे-नाइट टेस्ट के चैलेंज पर टिप्पणी की है। आइये विस्तार से जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव ने दी भारतीय टीम की मांग की जानकारी
न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के सचिव मिलिंद कानमाडिकर ने बताया कि भारतीय टीम ने पिंक बॉल के साथ रात में ट्रेनिंग कराने का इंतजाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा, "हमसे भारतीय टीम ने कहा है कि वे रात में पिंक बॉल से यहां अभ्यास करना चाहते हैं। दरअसल, भारतीय टीम ने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट की तैय़ारी के लिए यह मांग की है। हम इसका पूरा इंतजाम करेंगे।"
पिंक बॉल के साथ खेलने से पहले अभ्यास करना अहम है- अजिंक्य रहाणे
इसके साथ ही ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने भी इसके चैलेंज पर टिप्पणी की है। रहाणे ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत उत्साहित हूं। यह एक नई चुनौती है। मुझे नहीं पता कि मैच कैसा होगा, लेकिन हमें ट्रेनिंग सेशन से इसका आइडिया मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "अभ्यास के बाद ही हमें पता चलेगा कि पिंक बॉल कितनी स्विंग होती है। फैन्स के नजरिए से भी यह काफी दिलचस्प होगा।"
मुझे लगता है कि पिंक बॉल लेट स्विंग होगी- रहाणे
रहाणे ने आगे कहा, "बतौर बल्लेबाज़ मुझे लगता है कि पिंक बॉल लेट स्विंग होगी। एक बल्लेबाज़ के रूप में यह अच्छा होगा कि आप लेट खेलें। लेकिन, हां यह मेरा व्यक्तिगत विचार है। इसके अभ्यस्त होने में ज्यादा तकलीफ नहीं होनी चाहिए।"
घरेलू क्रिकेट में पिंक बॉल से खेल चुके चेतेश्वर पुजारा ने भी की टिप्पणी
रहाणे के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में पिंक बॉल से खेल चुके चेतेश्वर पुजारा ने भी पिंक बॉल के चैलेंज से निपटने पर टिप्पणी की। पुजारा ने कहा, "मैं इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से खेल चुका हूं। वह अच्छा अनुभव था। घरेलू स्तर पर गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव फायदेमंद हो सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "दुधिया रौशनी में पिंक बॉल से खेलने में दिक्कत हो सकती है। सूर्यास्त के समय का सत्र बेहद अहम होगा।"
पिंक बॉल से लेग स्पिनर को खेलना मुश्किल होगा- पुजारा
पुजारा ने आगे कहा, "बतौर बल्लेबाज़ पिंक बॉल से मेरा अनुभव अच्छा रहा था, लेकिन जब मैंने और बल्लेबाज़ों से बात की, तो उनका कहना था कि पिंक बॉल से लेग स्पिनर को खेलना, विशेषकर उनकी गुगली को समझना मुश्किल था।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा भारतीय टीम के चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट दिलीप ट्रॉफी में कूकाबुरा की गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव है।
22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से कोलकाता में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इसके साथ ही ICC टेस्ट चैंपियनशिप का भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्मबाब्वे, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज डे-नाइट टेस्ट खेल चुके हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाएगा।