अगली खबर

क्या अहमदाबाद में भी देखने को मिलेगी रैंक टर्नर पिच? सामने आई अहम जानकारी
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 04, 2023
04:31 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों की पिच को लेकर काफी बवाल हुआ है। अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टेस्ट की पिच एकदम अलग हो सकती है।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र के मुताबिक, "एसोसिएशन को भारतीय टीम की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है। हम साधारण पिच बना रहे हैं जैसी कि रणजी में बनाते आए हैं।"
पिच
गुजरात में 2 दिन में खत्म हुआ था डे-नाइट टेस्ट
जनवरी में अहमदाबाद में खेले गए आखिरी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में रेलवे ने पहली पारी में 508 रन बनाए थे। हालांकि, गुजरात की टीम पारी से मैच हारी थी।
2021 में अहमदाबाद में दो टेस्ट खेले गए थे जिनमें एक डे-नाइट मैच भी शामिल था। डे-नाइट मैच 2 दिन के अंदर ही खत्म हो गया था। इंदौर की पिच को ICC ने खराब बताया है तो इस वजह से भी गुजरात सतर्कता बरतना चाहेगा।