वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल दो मैदानों में लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलेगा भारत
अगले महीने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आने वाली है। इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सभी छह मैचों को अलग-अलग मैदानों में खेले जाने का प्रस्ताव बनाया गया था, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) केवल दो शहरों में ही पूरी सीरीज का आयोजन करना चाहता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
काफी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए BCCI पहले से ही सावधान हो गई है। भारत में फिलहाल ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं। अब तक कोरोना पिछली लहरों की तरह जानलेवा नहीं दिखा है, लेकिन इसका प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। यही कारण है कि बड़े शहरों में काफी पाबंदियां लगा दी गई हैं।
छह अलग-अलग मैदानों में खेले जाने थे मुकाबले
पिछले साल सितंबर में घरेलू सीजन का ऐलान करते हुए BCCI ने कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, कटक, विशाखापट्टनम और तिरुअनंतपुरम में खेले जाएंगे। हालांकि, अब बोर्ड की टूर्स एंड फिक्सर्स कमेटी ने मीटिंग करके सीरीज को दो शहरों में कराने का फैसला लिया है। कमेटी का कहना है कि बॉयो-बबल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कम से कम यात्रा करने की जरूरत होनी चाहिए।
श्रीलंका के खिलाफ कार्यक्रम में भी होगा बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तुरंत बाद श्रीलंका की टीम भी भारत आएगी। श्रीलंका के खिलाफ पहले की प्लानिंग के अनुसार दो मैचों की टेस्ट सीरीज के मुकाबले बेंगलुरु और मोहाली में खेले जाएंगे, लेकिन टी-20 सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव होगा। पहले टी-20 सीरीज के मुकाबले धर्मशाला, मोहाली और लखनऊ में खेले जाने थे, लेकिन अब पूरी टी-20 सीरीज को ही धर्मशाला में खेला जाएगा। यह भी यात्रा कम करने के लिए किया जाएगा।
IPL नीलामी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ बदल सकता है वनडे सीरीज का कार्यक्रम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे 06 फरवरी, दूसरा 09 फरवरी और अंतिम 12 फरवरी को खेला जाना हा। इंडियन प्रीमियर लीग () के आगामी सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा। BCCI नहीं चाहती कि भारतीय टीम का मैच और IPL नीलामी टकराए। फिलहाल मैच की तारीख बदलने से पहले बोर्ड को क्रिकेट वेस्टइंडीज () से बात करके उनकी सहमति लेनी होगी।