
प्रीमियर लीग: सर्जियो अगुएरो की हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को 6-0 से धोया
क्या है खबर?
रविवार की रात खेले गए प्रीमियर लीग मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को 6-0 के बड़े अंतर से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही लिवरपूल के समान अंक होने के बावजूद सिटी अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
लगातार संघर्ष कर रही चेल्सी के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही और बीती रात की करारी हार के बाद टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
पहला हाफ
मैच के शुरुआत से ही सिटी ने मचाया आतंक
मैनचेस्टर सिटी पिछले सीजन से ही काफी शानदार फुटबॉल खेल रही है और इस सीजन भी वे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
चेल्सी के खिलाफ मैच के चौथे मिनट में ही रहीम स्टर्लिंग ने गोल दागकर सिटी को बढ़त दिलाई। इसके बाद सर्जियो अगुएरो ने 13वें और 19वें मिनट में गोल दागकर सिटी की बढ़त 3-0 कर दी।
25वें मिनट में ही इके गुंडोवान ने सिटी के लिए चौथा गोल दागकर चेल्सी को पूरी तरह हताश कर दिया।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में भी सिटी का ही बोलबाला
पहले हाफ में चार गोल दाग चुकी सिटी दूसरे हाफ में भी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। लगातार हो रहे आक्रमण का चेल्सी के पास कोई जवाब नहीं था।
54वें मिनट में स्टर्लिंग पर सेज़ार एज़्प्लिक्वेटा ने बॉक्स के अंदर फाउल किया, जिस पर सिटी को पेनल्टी मिली।
अगुएरो ने पेनल्टी को गोल में तब्दील करके अपनी हैट्रिक पूरी की और सिटी की बढ़त 5-0 हो गई।
80वें मिनट में स्टर्लिंग ने सिटी के लिए छठा गोल दागा।
सर्जियो अगुएरो
सर्जियो अगुएरो ने बनाए कई रिकॉर्ड
लगातार दो होम मैच में हैट्रिक लगाने वाले एगुएरो प्रीमियर लीग के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं और अगस्त 2010 के बाद ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी।
अगुएरो का यह प्रीमियर लीग में 11वां हैट्रिक था और उन्होंने एलन शिएरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इसके अलवा अगुएरो एतिहाद पर नौ हट्रिक लगा चुके हैं और एक ही ग्राउंड पर सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने का थिएरे ऑनरी का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया है।
माउरिज़ियो सार्री
चेल्सी की शर्मनाक हार का भुगतान चुकाएंगे सार्री!
1991 में नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ 0-7 की हार के बाद यह चेल्सी की सबसे बड़ी हार है। चेल्सी, बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार पिछले चार मैचों में हार झेल चुका है।
माउरिज़यो सार्री इसी सीजन क्लब के मैनेजर बनाए गए हैं लेकिन उनके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है।
सिटी से करारी हार झेलने के बाद सार्री काफी ज़्यादा निराश थे और उन्होंने मैच खत्म होने के बाद पेप गार्डियोला से हाथ तक नहीं मिलाया।