पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: आघा सलमान ने लगाया टेस्ट करियर का पहला शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तानी ऑलराउंडर आघा सलमान ने शानदार शतक लगाया है। 29 साल के सलमान के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पहला शतक है। पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते हुए 146 गेंदों में उन्होंने अपना पहला शतक पूरा किया। सलमान के शतक और पहले दिन के शानदार खेल की बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान ने खड़ा किया मजबूत स्कोर
पाकिस्तान ने 110 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चार साल बाद टेस्ट खेल रहे सरफराज अहमद (86) और बाबर आजम (161) ने 196 रनों की साझेदारी करके टीम की वापसी कराई। दूसरे दिन की शुरुआत में बाबर के आउट होने के बाद सलमान (103) ने पारी को संभाला। सलमान ने नौमान अली (7) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 और नौवें विकेट के लिए मीर हमजा (1) के साथ 39 रन जोड़े।