
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: आघा सलमान ने लगाया वनडे करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आघा सलमान ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में उन्होंने 45 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 113.33 की रही।
डेविड विली ने उनका विकेट चटकाया। यह सलमान के वनडे करियर का चौथा और इस विश्व कप में पहला अर्धशतक है।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में सलमान का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में सलमान का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले। 31 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 35वें मुकाबले में भी उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
इस मैच में उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की थी और 10.50 की इकॉनमी से 21 रन लुटाए थे। इस मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।
प्रदर्शन
वनडे में सलमान का प्रदर्शन
सलमान ने 16 अगस्त, 2022 को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक खेले 20 वनडे की 16 पारियों में 39.64 की औसत और 96.46 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन है।
इसके अलावा उन्होंने वनडे की 14 पारियों में 93.50 की औसत और 5.66 की इकॉनमी से 4 विकेट भी चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/42 विकेट है।