हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची, कोच भी आए नजर
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इकलौते टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया था।
इसके साथ ही भारतीय महिलाओं ने इतिहास रच दिया था। यह भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत थी।
इस जीत के बाद अब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ टीम के कोच अमोल मजूमदार भी नजर आए।
प्रदर्शन
ऐसा था मुकाबले का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए थे।
जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (74), रिचा घोष (52), जेमिमा रोड्रिगेज (73) और दीप्ति शर्मा (78) के अर्धशतकों की मदद से 406 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की।
कंगारू टीम अपनी दूसरी पारी में 261 रन ही बना सकी। भारत ने चौथे दिन जीत के लिए मिले छोटे से लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
प्रदर्शन
टेस्ट में हरमनप्रीत का प्रदर्शन
टेस्ट में हरमनप्रीत के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 5 मैच की 8 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 18.71 की और स्ट्राइक रेट 51.57 की रही है।
इस प्रारूप में उन्होंने अभी तक कोई अर्धशतक और शतक नहीं लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन है।
इसके अलावा उन्होंने टेस्ट की 5 पारियों में 11 विकेट भी चटकाए हैं। 9/85 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
ट्विटर पोस्ट
सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची हरमनप्रीत कौर
After winning the historic India Aus test match in Mumbai. Harmanpreet Kaur - and Indian women’s team coach Amol Muzumdar took darshan of Siddhivinayak temple pic.twitter.com/86vz1BsmXT
— Devendra Pandey 🦋 (@pdevendra) December 26, 2023