चैट शो विवाद के बाद पहली बार खुलकर बोले केएल राहुल, कहा ये
चैट शो कॉफी विद करण विवाद के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की। केएल राहुल ने कहा कि इस विवाद के बाद वह परेशान हो गए थे, लेकिन साथ ही भारतीय टीम में वापसी के बाद उनकी नज़रों में 'इंडिया कैप' का महत्व और बढ़ गया है। बता दें कि इस विवाद के बाद केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से भारत वापस बुला लिया गया था।
मेरे लिए वो एक कठिन समय था- राहुल
दूसरे टी-20 के बाद बातचीत में केएल राहुल ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो एक कठिन समय था। मेरा मतलब है कि एक खिलाड़ी के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में, हर किसी को कठिन समय से गुज़रना पड़ता है। मेरे लिए वो ऐसा ही था।" आगे राहुल ने कहा, इस दौरान मैनें अपने खेल को और सुधारने पर समय दिया। मैं हमेशा से ही ऐसा व्यक्ति रहा हूं, जो चीज़ों को आगे ले जाता है।
वापसी के बाद से ज़बरदस्त फॉर्म में हैं केएल राहुल
ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत वापस बुलाने के बाद राहुल ने एंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ घरेलू क्रिकेट खेला। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ में में जगह मिली। जहां उन्होंने 50 और 47 रनों की शानदार पारियां खेली।
विवाद के बाद मेरे अंदर काफी बदलाव आया है- राहुल
यह पूछे जाने पर कि क्या पूरे विवाद ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया है। इस पर राहुल ने कहा कि टीम से दूर रहने पर वह नम्र हुए हैं और उनके व्यवहार में भी बदलाव आया है। राहुल ने कहा, "इसने मुझे थोड़ा विनम्र किया है। मैं उस अवसर का सम्मान करता हूं जिसने मुझे देश के लिए खेलने का मौका दिया है। ये हर किसी का सपना होता है और और मैं अलग नहीं हूं।"
इंडिया ए लिए खेलने के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने मेरी काफी मदद की- राहुल
26 वर्षीय केएल राहुल ने कहा कि इंडिया ए लिए खेलने के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने मेरी काफी मदद की। राहुल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से वापस भारत आने के बाद सौभाग्य से मुझे भारत ए खेल खेलने का मौका मिला। जहां मैंने राहुल द्रविड़ के साथ काफी वक्त बिताया। मैंने जो भारत ए के लिए पांच मैच खेले उमसें राहुल द्रविड़ ने मेरी बहुत मदद की। मुझे राहुल द्रविड़ से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।
जानिए क्या था पूरा विवाद
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया था। पंड्या ने बताया कि इन सब के मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स भी किए थे। बता दें कि अब पूरे विवाद को BCCI लोकपाल डीके जैन देखेंगे।