Page Loader
टी-20 विश्व कप जीतकर विराट कोहली बचपन के कोच से मिले, सामने आई तस्वीरें 
कोच के साथ विराट कोहली (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@Rajkumar.Sharma)

टी-20 विश्व कप जीतकर विराट कोहली बचपन के कोच से मिले, सामने आई तस्वीरें 

Jul 05, 2024
02:56 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद गुरुवार को जब भारतीय क्रिकेट टीम वतन वापस लौटी तो उनका भव्य स्वागत किया गया। 'विजय परेड' के साथ वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इन सब के बाद विराट कोहली अपने बचपन के गुरू राजकुमार शर्मा के साथ नजर आए। बचपन के कोच को देखते ही कोहली भावुक हो गए और उन्हें गले लगा लिया। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

अपने बचपन के कोच के साथ विराट कोहली 

प्रदर्शन 

टी-20 विश्व कप में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन? 

इस विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। हालांकि, फाइनल में वह फॉर्म में लौट आए और 76 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 8 मैच में सिर्फ 18.87 की औसत से 151 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 112.68 की रही। टी-20 विश्व कप 2024 के बाद कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है।