चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल से नाखुश दिखे डेविड मिलर, बोले- फाइनल में न्यूजीलैंड का करूंगा समर्थन
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा।
लाहौर में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम 312/9 रन ही बना सकी थी।
इस हार के बाद टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर ने सेमीफाइनल के शेड्यूल को लेकर के अपनी नाराजगी जाहिर की है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
मिलर ने शेड्यूल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड कार्यक्रम के बीच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों को भारत के खिलाफ संभावित सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए ग्रुप चरण के बाद पाकिस्तान से दुबई की यात्रा करनी पड़ी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना सेमीफाइनल दुबई में खेला जबकि दक्षिण अफ्रीका को अपने सेमीफाइनल के लिए फिर लाहौर लौटना पड़ा था।
मिलर ने इसको लेकर कहा, "यह केवल 1 घंटे और 40 मिनट की उड़ान है, लेकिन हमें ऐसा करना पड़ा।"
बयान
यह आदर्श स्थिति नहीं थी- मिलर
मिलर ने आगे कहा, "सुबह का समय था, खेल के बाद हमें उड़ान भरनी थी। फिर हम शाम 4:00 बजे दुबई पहुंचे। सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना था। ऐसा नहीं है कि हमने 5 घंटे उड़ान भरी और हमारे पास ठीक होने और स्वस्थ होने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन फिर भी यह आदर्श स्थिति नहीं थी।"
दक्षिण अफ्रीकी टीम रविवार दोपहर कराची से दुबई के लिए रवाना हुई और सोमवार को लाहौर वापस आ गई थी।
फाइनल
फाइनल में न्यूजीलैंड का करूंगा समर्थन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल को जीतकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश किया था।
अब फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
मिलर ने स्पष्ट किया कि वह खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड का समर्थन करने वाले हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को लेकर मिलर ने कहा, "मैं ईमानदारी से कहूंगा कि मैं न्यूजीलैंड की टीम का समर्थन करूंगा।"
सेमीफाइनल
मिलर ने सेमीफाइनल में जड़ा था शतक
न्यूजीलैंड से रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) ने शतक लगाए।
इनके अलावा डेरिल मिचेल (49) और ग्लेन फिलिप्स (49) ने उपयोगी योगदान दिया और टीम को 362/6 के स्कोर तक पहुंचाया।
विशाल स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका से कप्तान तेम्बा बावुमा (56) और रसी वैन डेर डुसेन (69) ने अर्धशतक लगाए।
इनके बाद मिलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 312/9 का स्कोर बना सकी।