खिलाड़ी के तौर पर करियर खत्म करके जल्द ही कोचिंग करियर शुरु कर सकते हैं युवराज
युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा तो कह दिया है, लेकिन वह विदेशी लीग्स का भरपूर मजा ले रहे हैं। अगस्त में ग्लोबल टी-20 कनाडा में खेलने के बाद युवराज फिलहाल अबु धाबी टी-10 लीग में भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी साल दिसंबर में 38 साल के होने जा रहे युवराज के खेलने का समय अब बेहद कम बचा है और 2-3 सालों में वह कोचिंग करियर शुरु कर सकते हैं।
2-3 सालों में कोचिंग शुरु कर सकता हूं- युवराज
युवराज से जब पूछा गया कि क्या वह कोचिंग करियर शुरु करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा फिलहाल तो वह खेलने का लुत्फ ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैैं 2-3 महीने खेलता हूं और फिर 8-9 महीने आराम करता हूं। 2-3 साल खेलने के बाद मैं संभवतः कोचिंग करियर शुरु कर सकता हूं।" युवराज ने यह भी कहा कि फिलहाल उन्होंने निर्णय नहीं लिया है कि वह कोचिंग करियर कहां से शुरु करेंगे।
भारत के बाहर क्रिकेट खेलने का मजा ले रहे हैं युवराज
युवराज सिंह का कहना है कि फिलहाल तो वह भारत के बाहर क्रिकेट खेलने का मजा उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझ अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। अलग-अलग देशों में जाने का मौका मिल रहा है जिसका मैं लुत्फ उठा रहा हूं। अगले 2-3 सालों में कई लीग्स आने वाली हैं तो मैं उनमें से कुछ का हिस्सा बनना चाहूंगा।"
टी-10 क्रिकेट के लिए खुद को स्लो मानते हैं युवराज
टी-10 क्रिकेट के बारे में अपनी राय देते हुए युवराज ने कहा कि खेल काफी तेज हो गया है और इसके हिसाब से वे लोग धीमे पड़ गए हैं। युवराज ने कहा, "इसका आदी होने के लिए आपको थोड़ा समय चाहिए। मैदान में जाने से पहले ही आपको तैयार रहना होगा और वहां पहुंचते ही शॉट लगाने होंगे क्योंकि यहां आपके पास बिल्कुल समय नहीं है। टी-10 क्रिकेट में भी खिलाड़ी शतक बनाने के करीब पहुंच रहे हैं।"
IPL 2020 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे युवराज
युवराज सिंह ने ग्लोबल टी-20 कनाडा में खेलने के लिए BCCI से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल किया था। कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में तभी खेल सकता है जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL दोनों से संन्यास ले चुका हो। विदेशी लीग्स में खेल रहे युवराज IPL में खेलने के लिए वैध नहीं हैं और इसी कारण वह नीलामी का हिस्सा भी नहीं होंगे और 2020 में लीग में नहीं खेलेंगे।
युवराज IPL के साथ कर सकते हैं कोचिंग करियर का आगाज!
युवराज सिंह बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए मशहूर रहे हैं। 12 सीजन IPL में खेलने वाले युवराज इसी लीग के साथ अपनी कोचिंग पारी का आगाज कर सकते हैं। कोई भी टीम उन्हें अपने फील्डिंग कोच के रूप में पाकर धन्य हो सकती है।